Violence In Bihar: नालंदा में रामनवमी जुलूस विवाद से शुरू हुई हिंसक झड़प शनिवार को भी जारी ही रही. बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के पहड़पुरा मुहल्ले में शनिवार की रात आठ बजे के करीब उपद्रवियों ने एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को उपद्रवियों ने खदेड़ दिया. इसके बाद दो गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई.जिसमें एक युवक की मौत गोली लगने से हो गयी.
हिंसा के दौरान उपद्रवियों की गोली लगने से पहड़पुरा मुहल्ला निवासी रवींद्र प्रसाद का पुत्र गुलशन कुमार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां पर उसकी हालत खराब देख डॉक्टरों ने विम्स पावापुरी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ दिया. उपद्रवियों को रोकने के लिए पहड़पुरा मुहल्ले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
Also Read: बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस पर पथराव व फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली, धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद
जानकारी के अनुसार, बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया, शकुनतकला और बैगनाबाद में भी उपद्रवियों के सक्रिय होने की सूचना है. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान कई मुहल्लों में रुक-रुक कर फायरिंग की गयी. हालांकि, पुलिस सतर्क और चौकस है. पुलिस अधिकारी जवानों के साथ गश्त कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी के अनुसार, हालात नियंत्रण में है. साथ ही लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उपद्रवियों को तलाशा जा रहा है.
बता दें कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को बिहारशरीफ में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दो गुटों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि गोलीबारी शुरू हो गयी. पांच लोगों को इस दौरान गोली लगी थी जिनका इलाज चल रहा है. वहीं प्रशासन ने धारा 144 लगाकार इंटरनेट सेवा को तत्काल बंद कर दिया था. हालात अभी नियंत्रण में हैं लेकिन रूक रूकर हिंसा की घटना से प्रशासन अलर्ट मोड पर है.