Bihar News: बिहार में शराबबंदी है. इसी बीच राज्य के शेखपुरा जिले से एक खबर निकल कर सामने आई है. यहां जिले के नीरपुर गांव में शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर ही हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार टीम छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. इसमें दो राउंड फायरिंग की गई है. साथ ही पत्थरबाजी के साथ लाठी भी चलाई गई. बता दें कि इस हमले में उत्पाद विभाग के दो जवान बुरी तरीके से घायल हो गए है.
जानकारी के अनुसार शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई करने गई थी. लेकिन यहां टीम पर शराब के निर्माताओं ने हमला कर दिया. साथ ही जबरदस्त पत्थरबाजी भी की. दो राउंड गोलियां भी चलाई गई. इसमें दो पुलिस के जवान घायल है. इन्हें तुरंत इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही इस हमले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई.
Also Read: बिहार-यूपी वालों के लिए IPL का मजा इस बार दोगुना, रवि किशन कर रहे हैं भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री
इस पूरे मामले की जानकारी उत्पाद निरिक्षक प्रकाश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया है कि नीरपुर गांव में शराब बेचने और बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने गई थी. इसी दौरान कारोबार से जुड़े कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. इसमें दो जवान जख्मी हुए है. घायलों को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक जवान गंभीर रुप से घायल हे. फिलहाल दोनों का ही इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार बोर्ड: किसान की बेटी ने लहराया परचम, मैट्रिक की परीक्षा में बनी थर्ड टॉपर