20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव: वकीलों ने वोटिंग से किया प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, शांतिपूर्ण रहा मतदान

बिहार स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए गोपालगंज में हुए मतदान में करीब 90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे.

गोपालगंज. वकीलों ने बुधवार को अपने वोट से बार काउंसिल के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. इस दौरान काफी गहमागहमी बनी रही. बिहार स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव को लेकर हुए मतदान में करीब 90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एआरओ जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव में कुल 1308 मतदाता थे, जिसमें से करीब 90 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की पूरी प्रक्रिया की देखरेख के लिए बिहार स्टेट बार काउंसिल की तरफ से शंभू शरण सिंह को ऑब्जर्वर बनाकर भेजा गया था. वहीं उनके सहायक के रूप में पटना से ही आकाश चौधरी एवं सुमंत सिंह भी आये थे.

मतदान के समय मतदाता वकीलों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए गोपालगंज में अलग-अलग स्थानों पर तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. बिहार स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव में छह बार से अध्यक्ष बन रहे मनन कुमार मिश्रा भी प्रत्याशी हैं. पूरे दिन सिविल कोर्ट परिसर और वकालत खाना परिसर में गहमागहमी की स्थिति बनी रही.

Also Read: गोपालगंज में आक्रोशित लोगों ने NH-27 को जाम कर की आगजनी, पुलिस पर भी किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें