13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar STET: गया में एसटीइटी परीक्षार्थियों व अभिभावकों को सेंटर पर पीटा, जानें क्या है पूरा मामला

परीक्षा जैसे ही खत्म हुई की पहले से लाठी डंडे के साथ तैयार करीब एक दर्जन से अधिक सेंटर के गुर्गों ने अचानक हमला कर दिया. परीक्षार्थी के साथ सेंटर के बाहर अभिभावकों को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा.

बिहार के गया जिला के मानपुर के सुरहरी मोड़ एनएच 82 के पास स्थित अयांश इंफाेटेक ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर बुधवार की शाम माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) परीक्षा देकर बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों को लाठी डंडे से लैस ऑनलाइन सेंटर के गुर्गों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कई अभ्यर्थियों को चोटें पहुंची हैं. अचानक हमले से सेंटर से बहार निकल रही महिला अभ्यर्थी सहम गयी व चीखने लगीं. हलांकि किसी महिला परीक्षार्थी पर हमले की सूचना नहीं है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद बिफरे परीक्षार्थियों ने पुलिस को सूचना दी व सड़क पर हंगामा करने लगे.

मौके पर स्थानीय प्रशासन एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को समझा कर शांत कराया. परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों के पास चीट पुर्जे मिले थे. जिसपर अन्य परीक्षार्थियों ने खास परीक्षार्थी को नकल करवाने को लेकर वीक्षक से एतराज जताया. इसी को लेकर परीक्षा संचालन करवा रहे वीक्षक और परीक्षार्थियों के बीच बकझक भी हुई. एक दूसरे को देख लेने की बात जैसी नौबत आयी, हंगामा भी हुआ. परीक्षा जैसे ही खत्म हुई की पहले से लाठी डंडे के साथ तैयार करीब एक दर्जन से अधिक सेंटर के गुर्गों ने अचानक हमला कर दिया. परीक्षार्थी के साथ सेंटर के बाहर अभिभावकों को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा. बताया कि सेंटर पर यदि सीसीटीवी चालू होगा और इसकी जांच की जाये तो मामला बाहर आ जायेगा.

घटना की लिखित शिकायत मिलेगी, तो होगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि स्थानीय अभ्यर्थी के परिजनों ने हल्ला हंगामा एवं रोड जाम की सूचना दी थी. आक्रोशित परिजनों एवं अभ्यर्थियों को समझा बूझकर रोड जाम हटाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर घटना की लिखित शिकायत अभ्यर्थी या उसके परिजन परीक्षा केंद्र के खिलाफ करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

तीन केंद्रों पर चल रही परीक्षा

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) सोमवार से गया में तीन केंद्रों पर शुरू हुई. 15 सितंबर तक आयोजित परीक्षा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर अंकित तिथि व समय के अनुसार संबंधित सेंटर पर होगी. आनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा अयांश इन्फोटेक एग्जाम सेंटर एनएच 82 सुरहरी मोड़ सलेमपुर, सिद्धि विनायक कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड साहब नगर डेल्हा (कुजापी) व यूनिक इन्फोटेक ऑनलाइन सेंटर उर्मिला सदन आकाश वर्ल्ड स्कूल नैली बोधगया रोड माड़नपुर बाइपास में आयोजित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें