17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब पीकर दारोगा कर रहा था तांडव ! एसपी ने किया गिरफ्तार, अब नौकरी से किए जाएंगे बर्खास्त

Bihar police daroga arrest news : बिहार के सुपौल जिले में शराब पीकर उत्पाद मचा रहे दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई जिले के एसपी ने की है. दारोगा पर अब आगे की कार्रवाई की भी बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि दारोगा को पुलिस की नौकरी से हटाया जा सकता है. बता दें कि बिहार में साल 2016 से ही शराब पीना या बेचना अपराध है.

Bihar News : बिहार के सुपौल जिले में शराब पीकर उत्पाद मचा रहे दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई जिले के एसपी ने की है. दारोगा पर अब आगे की कार्रवाई की भी बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि दारोगा को पुलिस की नौकरी से हटाया जा सकता है. बता दें कि बिहार में साल 2016 से ही शराब पीना या बेचना अपराध है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पुलिस अवर निरिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी के आदेश पर आरोपी अवर निरिक्षक की गिरफ्तारी भी की गई है. एसपी कुमार ने बताया कि सदर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अजय कुमार झा के बारे में एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दिया कि वह शराब पीकर हंगामा कर रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी द्वारा इस मामले को गम्भीरता से लिया गया. उन्होंने एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को उक्त पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. मेडिकल जांच में शराब पीने के आरोप की पुष्टि हुई. जिसके बाद एसपी के आदेशानुसार दारोगा जी अपने ही थाने के हाज़त में बंद कर दिए गए. एसपी ने पदाधिकारी के निलंबन का भी आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दोषी पदाधिकारी सेवा से बर्खास्त कर दिए जाएंगे

Also Read: Bihar News : एक्शन में IPS मनु महराज ! सारण रेंज के 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए वजह

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें