बीपीएससी ने कहा है कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक दो पाली में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी. इस लिए परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर परीक्षा से एक दिन पहले जा कर देख सकते हैं. ताकि परीक्षा में समय से पहले पहुंचा जा सके. बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच जायें, ताकि प्रवेश के दौरान कोई परेशानी न हो. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही सेंटर बंद हो जायेगा. इसके साथ आयोग ने कहा है कि शिक्षक भर्ती नियमावली के अनुसार एक अभ्यर्थी तीन बार ही परीक्षा में भाग ले सकते हैं. यदि अभ्यर्थी द्वारा उक्त परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन किया गया है एवं वे परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, परंतु ओएमआर शीट में उनके द्वारा उत्तर दर्ज नहीं किया जाता है तो भी वैसे अभ्यर्थी की अवधि की गणना की जायेगी.
आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो का इमेज अस्पष्ट एवं रिक्त है वैसे अभ्यर्थियों को साक्ष्य के साथ परीक्षा की निर्धारित तिथि 24 को संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को देना होगा. अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पढ़ कर भरेंगे. किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकायेंगे एवं अपना हस्ताक्षर हिंदी एवं अंग्रेजी में करेंगे. राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने इ-प्रवेश पत्र पर चिपकायेंगे. दूसरा फोटो इ-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा केंद्राधीक्षक के समक्ष चिपकायेंगे. केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त सभी कागजातों एवं फोटो का मिलान करने के बाद ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देंगे.