23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बाइक एजेंसी संचालक के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, 25 लाख की संपत्ति ले उड़े

चोरों ने पांच कमरों का ताला काट कर व तीन अलमारी तोड़ कर सोना, डायमंड व चांदी के 22 लाख से अधिक के आभूषण व 44 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया.

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी-06 से सटे न्यू दुर्गा पूरी कॉलोनी में चोरों ने बाइक एजेंसी संचालक कुमार सनातन उर्फ बुलेट के बंद घर से 25 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना के समय वे अपनी पत्नी रोसिता के इलाज के लिए सपरिवार पटना गये थे. उनके मकान में गत 29 मई से ताला लगा था. चोरों ने पांच कमरों का ताला काट कर व तीन अलमारी तोड़ कर सोना, डायमंड व चांदी के 22 लाख से अधिक के आभूषण व 44 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. शनिवार की सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देख कर गृहस्वामी को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. उन्होंने अपने चचेरे भाई को सूचना दी. फिर, वे लोग मौके पर पहुंचे तो सारा सामान कमरे में बिखरा हुआ था. ज्वेलरी व नकदी गायब मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा पुलिस पहुंच कर छानबीन की है. पुलिस ने हाल ही में जेल से छूटे शातिर चोरों की घटना में शामिल होने की आशंका जाहिर की है.

मां और पत्नी के डायमंड सेट हैं गायब

पीड़ित गृहस्वामी सह बाइक एजेंसी संचालक ने बताया कि उनके पिता पवन कुमार शिक्षा विभाग के कर्मचारी थे. हाल में वे रिटायर्ड हुए हैं. बीते दिनों अचानक उनकी पत्नी रोसिता की तबीयत बिगड़ गयी, तो वे इलाज के लिए पटना लेकर चले आये. बंद घर होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ग्राउंड फ्लोर वाले कमरे से जहां उनकी मां का डायमंड सेट, चांदी के आभूषण, बर्तन, करीब पांच किलो सिक्के की चोरी कर ली गयी. वहीं, फर्स्ट फ्लोर वाले उनके कमरे से पत्नी रोसिता के करीब 10 लाख के डायमंड सेट, दो हजार रुपये के 22 नोट थे. सभी चोरी हो गये. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. चोरों का सुराग लगाने के लिए उनके पूर्व से चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Also Read: मुजफ्फरपुर: बाइक सवार ने महिला के ऊपर छिड़का केमिकल, उड़ाया लाखों का आभूषण
लगातार टूट रहे घरों के ताले, पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल

मिठनपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दूसरे दिन घर व दुकानों के ताले टूट रहे हैं. बीते दिनों आरकेपुरम मोहल्ले के लोगों के साथ गश्ती बढ़ाने को लेकर पुलिस की बैठक भी हुई थी. लेकिन, एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं. बाइक एजेंसी संचालक के घर में चोरी की घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि यहां की पुलिस की गश्ती न के बराबर होती है. स्मैकियर व असामाजिक तत्वों का मनोबल काफी ऊंचा है, जो लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें