26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ट्रेन हादसे की PHOTOS देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही North East Express की बोगियां जब पलट गयीं..

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ है. रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. बक्सर रेल हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक हुई है. जबकि 75 से अधिक जख्मी हैं. देखिए ट्रेन हादसे की तस्वीरें..

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 10

Bihar Train Accident: बिहार में रेल हादसा हुआ है. बक्सर से रवाना होने के बाद 12506 डाउन नाॅर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) बुधवार की रात 9.45 बजे रघुनाथपुर स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में ट्रेन की करीब 23 बोगियां बेपटरी हो गयी. हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 11

Bihar Train Accident: नाॅर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) आनंद बिहार टर्मिनल से आ रही थी. कामख्या तक इस ट्रेन से यात्री सफर करते हैं. अचानक रात पौने दस बजे जब सभी भोजन करके सोने जा रहे थे तभी ट्रेन में जोर के झटके लगने लगे.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 12

Bihar Train Accident: बक्सर से आगे रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 75 से अधिक यात्री जख्मी हैं. बुधवार रात को हुए इस हादसे में स्थानीय ग्रामीण देवदूत बनकर आए. उसके बाद प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 13

Bihar Train Accident: बिहिया के रहने वाले वसंत कुमार ने बताया कि उन्हें वॉट्स ग्रुप से ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिली. जिसके बाद वो अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू में जुट गये. बताया कि उनके आने से पहले ही आस पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच कर मदद में जुटे हुए थे.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 14

Bihar Train Accident: बुधवार की देर रात जैसे ही नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस के बक्सर के समीप रघुनाथपुर स्टेशन पर बेपटरी होने की खबर पटना पहुंची, अधिकारियों ने घायल यात्रियों के इलाज और उन्हें वहां से निकालने की अपनी पूरी ताकत लगा दी. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कंट्रोल रूम की कमान संभाली, तो आरा और बक्सर के डीएम व एसपी ने घटनास्थल पर कम -से- कम समय में पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. पटना के डीएम ने अस्पताल प्रशासन को घायलों की इलाज के लिए तैयार रहने को कहा.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 15

Bihar Train Accident: दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से रघुनाथपुर स्टेशन से गुजर रही थी. ट्रेन जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, इंजन सहित पैंट्री कार की बगल की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं. ट्रेन हादसे की वजह से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए और पूरे स्टेशन पर अंधेरा छा गया था.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 16

Bihar Train Accident: स्थानीय ग्रामीणों ने जब हादसे की आवाज सुनी तो दौड़े चले आए. अंधेरा होने की वजह से उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. करीब 500 लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर रेस्क्यू शुरू कर दिया.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 17

Bihar Train Accident: गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन की बोगियों को पटरी पर से हटाने का काम चल रहा है. रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर बंद है जिसे अब सामान्य करने का प्रयास जारी है.

Undefined
बिहार में ट्रेन हादसे की photos देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही north east express की बोगियां जब पलट गयीं.. 18

Bihar Train Accident: बक्सर रेल हादसे को लेकर बिहार के अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. कई हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें