13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ये 26 ट्रेनें ठंड में अब 3 महीने नहीं चलेगी, 22 ट्रेनों के फेरे भी घटे, देखिए पूरी लिस्ट..

बिहार की दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को ठंड और कोहरे की वजह से कैंसिल किया गया है. ये 26 ट्रेनें अब अगले तीन महीने तक नहीं चलने वाली है. वहीं 22 ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं. जानिए कब किन ट्रेनों को रद्द किया गया...

Bihar Train News: ठंड और कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे ने एक दिसंबर से दो मार्च तक के लिए 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 22 अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी भी की गयी. इनमें पटना, पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 24198 वीरांगना लक्ष्मीबाइ (झांसी)-कोलकाता एक्स. – दो दिसंबर से से 23 फरवरी तक

  • 24197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाइ (झांसी) एक्स. – तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक

  • 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- चार दिसंबर से से 28 फरवरी तक

  • 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस – चार दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस- एक दिसंबर से 29 फरवरी तक

  • 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस- तीन दिसंबर से दो मार्च तक

  • 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस- दो दिसंबर से 27 फरवरी तक

  • 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस-चार दिसंबर से 29 फरवरी तक

  • 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्प्रेस- एक दिसंबर से 29 फरवरी तक

  • 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से दो मार्च तक

  • 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस -पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक

  • 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस – सात दिसंबर से 29 फरवरी तक

  • 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस- तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक

  • 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस-पांच दिसंबर से दो मार्च तक

  • 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस-चार दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस- तीन दिसंबर से एक मार्च तक

  • 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल- एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल-तीन दिसंबर से एक मार्च तक

  • 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस- सात दिसंबर से 29 फरवरी तक

  • 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – आठ दिसंबर से एक मार्च तक

  • 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – चार दिसंबर से 29 फरवरी तक

  • 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस – पांच दिसंबर से एक मार्च तक

  • 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस – चार दिसंबर से 26 फरवरी तक

  • 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस – पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक

  • 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस – पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक

  • 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस – छह दिसंबर से 28 फरवरी तक

Also Read: बिहार: भागलपुर-पटना रूट की कई ट्रेनें 3 महीने तक रहेंगी कैंसिल, जानिए किन ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए..
इन ट्रेनों के परिचालन में की गयी कमी

  • 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द

  • 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द

  • 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – हर शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार को रद्द

  • 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस – हर शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार को रद्द

  • 24406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस- हर बुधवार को रद्द

  • 24405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस – हर गुरुवार को रद्द

  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस- हर सोमवार व गुरुवार को रद्द

  • 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- हर मंगलवार व शुक्रवार को रद्द

  • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द

  • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – हर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द

  • 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस – हर शनिवार को रद्द

  • 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस – हर बुधवार व शनिवार को रद्द

  • 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस – हर शुक्रवार व सोमवार को रद्द

  • 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस – हर बुधवार व रविवार को रद्द

  • 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस – हर शुक्रवार व मंगलवार को रद्द

  • 12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस – हर बुधवार को रद्द

  • 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस – हर गुरुवार को रद्द

6 व 13 दिसंबर को अंग एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की रिशिड्यूलिंग

पटरियों, सिग्नलों और ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) के रखरखाव केल लिए हावड़ा डिविजन में भट्टानगर और बाल्टिकुरी के बीच ट्रैफिक ब्लॉक और शक्तिगढ़ और बर्द्धमान के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस वजह से 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस को 6 दिसंबर व 13 दिसंबर को आसनसोल डिविजन में 75 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

लेट चल रही है कई ट्रेनें..

मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन पर ट्रेनों का विलंब परिचालन लगातार बना है. जिसके कारण रेल यात्री परेशान हैं. इस बीच बुधवार की संध्या जमालपुर पहुंचने वाली छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर मध्य रात्रि 2:10 बजे पहुंची. बताया गया कि 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय बुधवार की संध्या 17:28 बजे था. लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 9 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर मध्य रात्रि 2:10 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त गुरुवार को 15098 डाउन जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन के जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 8:25 बजे है. लेकिन यह ट्रेन अनिश्चित विलंब से चलकर अपराह्न 13:25 बजे जमालपुर पहुंची. 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय प्रातः 9:27 बजे की जगह पूर्वाह्न 11:08 बजे जमालपुर पहुंची. जिसके कारण भागलपुर से आनंद विहार को जाने वाली 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस भी लेट चली. इसके अतिरिक्त 13409 अप मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें