Bihar Train News: बिहार का मौसम इन दिनों बदल रहा है. सुबह और शाम को कोहरे का चादर अब घिरने लगा है. इसका प्रभाव रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनों का संचालन कोहरे की वजह से प्रभावित हो रहा है. इस बीच रेलवे की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. भागलपुर से खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को हफ्ते में अब एक दिन रद्द किया जाएगा. दो महीने तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं छठ पर्व में घर आए बिहार के प्रवासियों के लिए अभी कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं. बरौनी जंक्शन होकर हैदराबाद से रक्सौल को जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
मालदा टाउन से नयी दिल्ली तक जानेवाली 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस पांच दिसंबर 2023 से दो मार्च 2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रद्द रहेगी. वहीं नयी दिल्ली से मालदा टाउन जक जाने वाली 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 के बीच प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रद्द रहेगी. रेलवे ने भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सात दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रखने का फैसला लिया है. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आने वाली 22406 आनंद विहार-भागलपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 के बीच प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी. भागलपुर से खुलने वाली गरीब रथ भी हफ्ते में एक दिन रद्द रहेगी.
दानापुर से सिकंदराबाद व हैदराबाद तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. छठ के दौरान चलने वाली ट्रेन नंबर 07419/20 तथा 07051/52 तथा 07007/08 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि कर दी गयी है. अब यह ट्रेन जनवरी 2024 तक चलेगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय ने बरौनी होकर गुजरने वाली हैदराबाद रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. छठ पर्व के उपरांत यात्रियों की भीड़ एवं सुविधा के मद्देनजर इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेल विभाग द्वारा इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन वर्तमान में हैदराबाद और रक्सौल के बीच दिनांक 25.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद- रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसे अब 02.12.2023 से 27.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच 28.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसे अब 05.12.2023 से 30.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद- रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2ए का 02 कोच, 2ए व 3ए का 01 कोच, 3ए के 05 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.
-
ट्रेन नंबर गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर से 27 जनवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
-
ट्रेन नंबर 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – अब 4 दिसंबर से 29 जनवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
-
ट्रेन नंबर 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन – 2 दिसंबर से 27 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
-
ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – अब 5 दिसंबर से 30 जनवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
-
ट्रेन नंबर 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन – अब 6 दिसंबर से 31 जनवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
-
ट्रेन नंबर 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – अब 8 दिसंबर से 2 फरवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.