Bihar Train News: बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत झूंसी-प्रयागराज रामबाग मार्ग के बीच पैच डबलिंग कार्य को देखते हुए नाॅन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है. इसलिए दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि छह अन्य ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस : 08 से 10 दिसंबर
- 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : 09 से 11 दिसंबर
- 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस : 10 दिसंबर
- 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस : 11 दिसंबर
- 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्स : 09 से 11 दिसंबर
- 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्स: 11 से 13 दिसंबर
- 12561 जयनगर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस : 08 से 10 दिसंबर
- 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस : 09 और 11 दिसंबर
- 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस : 08 और 11 दिसंबर
- 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस : 10 दिसंबर
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस : 08 दिसंबर : मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-डीडीयू के रास्ते
- 22669 एर्नाकुलम-पटना जं. एक्सप्रेस : 07 दिसंबर : मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-डीडीययू के रास्ते
- 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 10 दिसंबर : डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते
- 22670 पटना जं.-एर्नाकुलम एक्स : 10 दिसंबर : डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते
- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस : 08, 09 व 10 दिसंबर : मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते
- 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स : 09 दिसंबर : जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते
Also Read: पिता ने पढ़ाई के लिए बेची थी जमीन, पहले ही प्रयास में BPSC पास कर बेटी बनी अधिकारी
शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
- 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस : 07 से 11 दिसंबर : बनारस तक ही जायेगी.
- 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस : 08 से 12 दिसंबर : बनारस से ही खुलेगी.