23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार हिंसा: बिहार शरीफ और सासाराम में इंटरनेट सेवा चालू, भड़काऊ पोस्ट डाला तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा अब खत्म हो गयी है. बिहारशरीफ और सासाराम में स्थिति सामान्य हो गयी है. दिन में दुकानों को खुलने की छूट दी जा रही है. जनजीवन सामान्य होता देख, जिला प्रशासन के द्वारा अब आज से इंटरनेट की सेवा को बहाल कर दिया गया है.

बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा (‍Bihar Violence) अब खत्म हो गयी है. बिहारशरीफ और सासाराम में स्थिति सामान्य हो गयी है. दिन में दुकानों को खुलने की छूट दी जा रही है. जनजीवन सामान्य होता देख, जिला प्रशासन के द्वारा अब आज से इंटरनेट की सेवा को बहाल कर दिया गया है. सात दिन से बंद जिले में इंटरनेट सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है. लेकिन, इंटरनेट सेवा शुरू होने पर उसके इस्तेमाल से सतर्क रहना होगा. अगर किसी भी तरह की गलत सूचना का प्रसारण हुआ, तो कानून के तहत उन पर कार्रवाई हो सकती है. हालांकि, शहर में पुलिस और प्रशासन बल अभी तैनात रहेंगे.

गलत संदेश प्रसरित करने पर होगी दंगा कानून की तहत कार्रवाई: डीएम 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अब शहर में स्थिति सामान्य हो चली है. इंटरनेट सेवा शनिवार से शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की गलत सूचना अगर सोशल मीडिया पर प्रसारित की, तो उनपर दंगा कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसलिए सतर्क होकर इंटरनेट सेवा का लाभ उठायें. उन्होंने लोगों से अपील की आगे भी शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग करें.

Also Read: बिहार जाति गणना: कुंवारे को एक, पति-पत्नी का कोड दो, घर जमाई का नंबर 7, रिश्तेदारी के हिसाब से जानें अपना कोड
भारी सुरक्षा में हुई जुम्मे की नमाज

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को रमजानुल मोबारक के तीसरे जुमे की नमाज शहर के मस्जिदों में पढ़ी गयी. शहर के बिगड़े माहौल और तनाव के कारण प्रशासन ने जुमे की नमाज को लेकर 28 मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे. इन मस्जिदों के समीप मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती रही. वहीं, बीडीओ व सीओ स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक शहर में गश्त करते रहे. जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गयी. खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. वहीं, जुमे की नमाज जिले भर की विभिन्न मस्जिदों में अकीदतों ने मुहब्बत के साथ अदा की गयी. सासाराम शहर के शाही जामा मस्जिद सहित विभिन्न छोटी बड़ी मस्जिदों में भी नमाज अदा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें