पटना. नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए दोनों जिलों में इंटरनेट को बंद कर रखा है. पहले यह बंदी चार अप्रैल तक थी, लेकिन मंगलवार को इसे और दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इधर, प्रशासन यह तो दावा कर रहा है कि दोनों जिलों में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं, लेकिन इस घटना के बाद अभी भी दोनों जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई तरह की पाबंदियां जो लगायी गयी हैं, उसे प्रशासन ने लागू कर रखा है.
आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी इंटरनेट बंद रहने से हो रही है. वहीं, इंटरनेट कब तक बंद रहेगा? यह सवाल हर जिलावासी एक दूसरे से पूछ रहे हैं. इस पर नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि छह तारीख तक इंटरनेट बंद है. उसके बाद अगर स्थिति सामान्य रही तो इसे चालू किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि 11 से ज्यादा कंपनी जिले में हैं और बिहार पुलिस की भी कंपनी है. इसके साथ ही सासाराम में अभी शुक्रवार तक इंटरनेट बंद रहेगा.
हिंसा फैलाने के इरादे से अफवाहों को हवा देने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट बैन कर रखा है. दरअसल, उपद्रवी तत्व हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे. लिहाजा, पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें. पुलिस पूरे बिहार में सोशल मीडिया पर हो रहे पोस्ट पर पैनी नजर बनाये हुए है. खासकर आसपास के जिलों में विशेष नजर है.