बिहार में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के दिन राज्य में हुई हिंसक घटनाओं के बाद स्थिति अब सामान्य हो गयी है. बिहारशरीफ में आज से दुकान और प्रष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी गयी है. हालांकि, पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर रहेगी. पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी कैंप करेंगे. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मंगलवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक के लिए दुकानों को खुलने की छूट दी गयी है. शहर में धारा 144 लागू रहेगी. अभी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. आज की स्थिति देखने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा आगे का निर्णय किया जाएगा.
सासाराम में अब जिंदगी पटरी पर लौट रही है. शहर के नवरत्न बाजार, जानी बाजार, मुबारकगंज सहित विभिन्न इलाकों में सोमवार को दुकानें खुलीं. पटरी पर जिंदगी लौटने लगी है. सोमवार को उक्त मुहल्लों में कुछ दुकानें खुलीं. हालांकि, ग्राहकों की संख्या पहले जैसी नहीं रही. लेकिन, दुकानों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोगों का बाजारों में आवागमन भी शुरू हो गया है. जिलाधिकारी ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि शहर में 29 जगहों पर 24 घंटों मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती है. शहर के हिंसाग्रस्त इलाकों को पांच सेक्टरों में बांट पांच-पांच गश्ती दल 24 घंटे भ्रमणशील हैं. इन इलाकों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read: Bihar Violence Updates: बिहारशरीफ में आज से खुलेंगी दुकानें,इंटरनेट पर पाबंदी जारी, सासाराम में स्थिति सामान्य
इन घटनाओं पर सरकार ने सोमवार को विधान परिषद में अपना पक्ष रखा. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जहां भी हिंसा हुई है, वहां उपद्रवियों से कठोरता से निबटा गया. उन्होंने इन घटनाओं की बिंदुवार जानकारी और पुलिस द्वारा की गयी अब तक कार्रवाई के बारे में बताया. इधर, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि रोहतास और नालंदा सहित पूरे राज्य में शांति व्यवस्था कायम है. दोनों जिलों में एसएसबी और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. अब तक दोनों जिले में 18 प्राथामिकी दर्ज करते हुए 173 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 130 लोगों को नालंदा और 43 लोगों को रोहतास में गिरफ्तार किया गया.