बिहार: गोपालगंज के फुलवरिया थाने के मांझा गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में बड़े आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों से जमकर मारपीट हई, जिसमें महिला समेत नौ लोग घायल हो गये. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि जुल्म कुमार और संदीप कुमार के बीच खेलने को लेकर विवाद हुआ. बच्चों का विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी. घटना में एक ही परिवार के नौ लोग जख्मी हो गये. घायलों में सीमा देवी, पूनम देवी, संगीता देवी, सुंदर देवी, गोविंद कुमार, मोहन कुमार, पुष्पा कुमारी आदि शामिल हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने इस मामले में घायलों का बयान दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्चों के बीच हुए विवाद में पूरी घटना हुई है. वहीं, घटना के बाद लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर जख्मी करनेवाले घर छोड़कर फरार हैं. मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पुछताछ कर रही है. संजीव कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. दो को छोड़कर सभी की स्थिति स्थिर है. घायलों का भी बयान दर्ज किया जाएगा.
खबर अपडेट होगी…
Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: आज आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक