पटना. बिहार में एक बार फिर शीतलहर जैसे हालात बन रहे हैं. प्रदेश में बह रही बर्फीली हवा के कारण तापमान में गिरावट जारी है. प्रदेश के तीन शहरों पटना, फारबिसगंज और पूर्णिया में रविवार को ठंड काफी बढ़ गयी.
लिहाजा आइएमडी ने पटना और पूर्णिया में कोल्ड डे घोषित किया है. अगले 24 घंटे में पश्चिम, मध्य और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनने की आशंका है.
रविवार को प्रदेश में अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में रिकाॅर्ड गिरावट दर्ज की गयी. शिवहर, मधुबनी, फारबिसगंज, सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम क्रमश: 13.5, 13.6, 14.2, 14.7 , 14.8 , 15 और 15.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
प्रदेश में केवल सबौर में अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से कम बना हुआ है. पटना और पूर्णिया में दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. डेहरी में सबसे कम पांच डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
-
ठंड में बुजुर्ग मॉर्निंग व इवनिंग वॉक न करें.
-
सर्दी होने के बावजूद पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं
-
अस्थमा, ब्लड प्रेशर और हार्ट पेशेंट अपनी दवाएं समय पर लें
-
उल्टी व दस्त होने पर बच्चों को ओआरएस
-
के घोल दें व तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं ताकि कोल्ड डायरिया से बचाव हो सके
ठंड के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. सर्दी, जुकाम व बुखार जैसी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं. ठंड का ज्यादा विपरीत प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ा रहा है.
गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस सप्ताह ठंड जिस गति से बढ़ रही है और इसमें लापरवाही की गयी तो फिर सेहत के लिए सुरक्षित नहीं है.
रविवार से प्रदेश के ऊपर चक्रवाती दबाव बना हुआ है. इसके प्रभाव से पुरवैया हवा बहने का अनुमान है. इससे अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर रात के तापमान में कुछ कमी और प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छा सकते हैं.
आइएमडी, पटना की रिपोर्ट के मुताबिक 18 और 19 जनवरी को पटना सहित बिहार के कई हिस्से में घना कोहरा छा सकता है. 19 जनवरी से एक बार फिर पछिया हवा जोर पकड़ सकती है. इससे पारा गिरा रहेगा.
हालांकि, मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पूरे प्रदेश में ठंड का रिकाॅर्ड नहीं टूटने जा रहा है, लेकिन पूरे जनवरी अच्छी-खासी ठंड पड़ती रहेगी. फिलहाल पटना और पिछले 24 घंटे पूरे बिहार विशेषकर पटना, गया और पूर्णिया में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा.
Posted by Ashish Jha