16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: नये साल में बिहार में ठंड बढ़ेगी, जानिए दिसंबर में इस बार क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड..

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. इन दिनों ठंड थोड़ी कम हुई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिसंबर महीने में इस बार कड़ाके की ठंड क्यों नहीं पड़ रही है. मौसम भी इसबार लोगों को चकमा दे रहा है. जानिए क्या है वेदर रिपोर्ट..

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम लगातार आंखमिचौली खेल रहा है. पिछले कुछ दिनों से ठंड से राहत मिल है. वहीं आइएमडी बिहार व मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार ठंड हवा मध्य भाग में सक्रिय हो चुकी है, जहां एंट्री साइक्लोन सर्कुलेशन की स्थिति बनने पर ट्रैप हो गया है. इसके अलावा अगले चार दिनों तक दिन व रात में दो से चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होगी.अभी पुरवा हवा से फिलहाल सर्दी से राहत मिलेगी. लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में ठंड कब से बढ़ने लगेगी.

अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मौसम आमतौर पर सामान्य बना रहेगा और शहर के तापमान में वृद्धि हो सकती है. फिलहाल पटना सहित पूरे राज्य में हवा का रुख बदल गया है. बीते दो दिनों से अब पुरवा हवा चल रही है. इसके कारण तापमान में गिरावट नहीं हो रही. शनिवार को भी शहर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान 14.3 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. फिलहाल राज्य में समुद्र तल से 1.5 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा का प्रवाह चल रहा है.

Also Read: Bihar Weather AQI: बिहार का मौसम फिर देगा चकमा, 10 शहरों की हवा हुई जहरीली, पढ़िए ठंड को लेकर वेदर रिपोर्ट..
26 दिसंबर से ठंडक में होगी बढ़ोतरी, छाये रहेंगे बादल

भागलपुर जिले के मौसम में शुक्रवार को आंशिक बदलाव आया. सुबह में आसमान में बादल छाये रहे. तापमान बढ़ने से लोगों को ठंडक का अहसास कम हुआ. नौ बजे के बाद धूप खिलने से ठंड और कम हो गया. न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा. उत्तर दिशा से हवा चलती रही. हवा में प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक रही. शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 424 रिकॉर्ड किया गया. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 24 से 25 दिसंबर के बीच भागलपुर में तापमान सामान्य रहेगा. 26 से तापमान में हल्की कमी आ सकती है. इस दौरान दिन में धूप निकलेगी. सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है. फिलहाल शीतलहर व कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. अभी बारिश की संभावना नहीं है, आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पूर्वी हवा चलने की संभावना है.

गया व आसपास धूप में भी सर्द हवा, कनकनी बरकरार

मौसम में हर रोज आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच तापमान भी कभी उपर जा रहा, तो कभी लुढ़क कर नीचे चला आ रहा रहा है. शुक्रवार की तुलना में गया जिले के न्यूनतम पारा में कुछ अजीब सा उछाल आया है.न्यूनतम पारा करीब साढ़े पांच डिग्री उपर चला गया, पर कनकनी बरकरार रही. शनिवार को न्यूनतम पारा 12.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शुक्रवार को गया का न्यूनतम पारा 7.0 डिग्री व अधिकतम पारा 24.0 डिग्री रहा था. गुरुवार को न्यूनतम पारा 6.3 डिग्री व अधिकतम पारा 24.0 डिग्री रहा था. सर्दी के इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान यानी सर्द दिन विगत मंगलवार रहा था जब न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. शनिवार को सुबह की आर्द्रता 87 प्रतिशत जबकि शाम की आर्द्रता 65 प्रतिशत रही. तापमान उपर जरूर गया है पर कनकनी बरकरार है. धूप में भी सर्द हवा के बहने की वजह से गर्माहट महसूस नहीं की गयी. मौसम विभाग की माने तो इस पूरे सप्ताह में न्यूनतम पारा सात से 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जतायी गयी है.

मौसम वैज्ञानिक भी आश्चर्य में..

दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड हर साल पड़ती है. लेकिन इन दिनों दिन का तापमान बढ़ने से किसान परेशान है. वहीं मौसम वैज्ञानिक भी आश्चर्य में है. आइएमडी बिहार व मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार ठंड हवा मध्य भाग में सक्रिय हो चुकी है, जहां एंट्री साइक्लोन सर्कुलेशन की स्थिति बनने पर ट्रैप हो गया है. इसके अलावा अगले चार दिनों तक दिन व रात में दो से चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होगी. शुक्रवार को मोतिहारी में सुबह 06 बजे 11 डिग्री रहने वाला तापमान शनिवार की सुबह 13 से 14 डिग्री पर था.

नए साल में ठंड में होगी बढ़ोतरी..

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ सत्तार ने बताया कि तापमान बढ़ने की स्थिति तीन से चार दिनों तक रहेगी. पूछने पर बताया कि तापमान बढ़ा तो गेहूं फसल को क्षति होगी. संभावना यह भी जतायी है कि साल के अंत तक यानि 29 से 30 दिसंबर से मौसम ठंडा होगा. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन शाम के समय सर्दी का सितम तेज होगा. मौसम विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है और मौसम में बदलाव होगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ सत्तार के अनुसार वर्तमान में दिन में बादल छाये रह सकते है, लेकिन ठंड अपेक्षाकृत कम होगा.

3 शहरों की हवा हुई खराब..

इधर, शनिवार को प्रदेश के दस शहरों में से तीन का एक्यूआइ 300 के पार दर्ज किया गया. इसमें भागलपुर का बहुत खराब स्थिति में एक्यूआइ 341 दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी की वायु गुणवत्ता की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया. यहां पिछले दिनों शहर का एक्यूआइ 324 था. वहीं शनिवार को 290 दर्ज किया गया. राजधानी में समनपुरा इलाके का सबसे खराब 354 और दानापुर का 344 एक्यूआइ दर्ज किया गया. इसके अलावा तारामंडल का 227, शिकारपुर का 188 और राजवंशी नगर का 259 एक्यूआइ दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें