Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन ‘दाना’ ओडिशा के तट से रात करीब 12:30 बजे टकरा गया है. सुबह तक तूफान के लैंडफॉल की प्रोसेस चली है. जिसका असर बिहार में भी दिख रहा है. कटिहार, भागलपुर, किशनगंज, मुंगेर समेत कई जिलों में बादल छाए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में साइक्लोन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.
साइक्लोन के अलर्ट के बाद मुंगेर में 25 अक्टूबर यानि आज गंगा में नाव चलाने पर रोक लगा दी गई है. बिहार आपदा प्रबंधन ने सभी जिलों के CO को लेटर जारी किया गया है. वहीं, नालंदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
19 जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके मुताबिक मुंगेर और पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पटना, नालंदा और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि, गुरुवार की शाम किशनगंज में खूब बादल बरसे. भागलपुर और बांका में भी तेज हवा चली.
बता दें कि, 26 अक्टूबर को प्रदेश के उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य और दक्षिणी हिस्सों के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
Also Read: धनतेरस से पहले सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स! 80 हजार पार पहुंचा सोना, जानें चांदी का भाव…
बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
साइक्लोन दाना की वजह से 19 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है. इसमें पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम
बता दें कि, साइक्लोन का असर बिहार के कुछ जिले में बुधवार रात से ही दिखना शुरू हो गया था. सुपौल, किशनगंज में बुधवार को तेज बारिश हुई थी. वहीं आज गुरुवार को दोपहर बाद भी मध्य और दक्षिणी बिहार के कई जिलों में बारिश हुई. इनमें गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय और भागलपुर भी शामिल हैं. इनके अलावा बक्सर में भी बारिश हुई है. राजधानी पटना में भी गुरुवार सुबह से अभी तक बादल छाए हुए हैं.
ये वीडियो भी देखें