Bihar Weather: बिहार में 23 अक्टूबर यानी कल से मौसम बदलने वाला है. 23 से 26 अक्टूबर के बीच तेज हवा चलेगी. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का भी असर बिहार में देखने को मिलेगा. इस दौरान हवा की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहने की संभावना है. हालांकि तूफान के असर से इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की आशंका है. खास तौर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनती नजर आ रही है. इस वजह से तापमान में गिरावट आने और हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है.
अब तक 80 प्रतिशत कम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी डाटा के अनुसार, पोस्ट मानसून में बिहार में अभी तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य से 80 प्रतिशत कम है. इधर, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में छिटपुट से मध्यम स्तर की बारिश देखी गई है.
Also Read: बिहार पुलिस बहाली पर सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
पटना और हाजीपुर में बढ़ा वायु प्रदूषण का खतरा
पटना सहित राज्य के सभी जिलों में चलने वाली हवा में नमी आने के कारण वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने से पिछले 24 घंटे के दौरान पटना का AQI 220, हाजीपुर का 231 और राजगीर का 259 दर्ज किया गया है.
सबसे कम मोतीहारी में दर्ज किया गया तापमान
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी पटना में 25.5, गया 24.4, बांका 22.2, जमुई 23.3, औरंगाबाद 22.3, छपरा 24.6, मुजफ्फरपुर 25, मधुबनी 24, नवादा 23.7, शेखपुरा 23.3, मधुबनी 24, मुंगेर 23.6 और पूर्णिया में 22.8 डिग्री रहा.
ये वीडियो भी देखें