लाइव अपडेट
गोपालगंज में किसान बारिश के लिए तरस रहे
बिहार के गोपालगंज में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल है. लेकिन ये बादल बिन बरसे ही वापस लौट रहे हैं. इससे गोपालगंज के किसानों में मायूसी है. हालांकि चल रही ठंडी हवाओं और बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया है. जिससे आम लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिला है. गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की फुहारें के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है.
पटना में सुबह से हो रही बारिश
बिहारशरीफ में झमाझम बारिश से किसान खुश
बिहारशरीफ जिले में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले बिहारशरीफ शहर में नारकीय स्थिति किसानों ने बिछड़े डालने का काम तेजी से शुरू किया
एक घंटे की झमाझम बारिश से भभुआ की सूरत बिगड़ी
बिहार के भभुआ जिला में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी. लेकिन, सुबह सबेरे से शुरु हुई बारिश से गली-मुहल्ले पानी-पानी हो गए. सड़कें जहां तालाब बन गयीं, वहीं शहर का एक भी मार्ग ऐसा नहीं बचा, जिससे बारिश का पानी नालियों के द्वारा बह गया हो. सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण मोटरसाइकिल व स्कूटी जहां-तहां बंद हो गये और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा़. गौरतलब है कि पिछले लगभग तीन हफ्ते से बारिश अटकी पड़ी थी और लोग बाग गर्मी व उमस से बेहाल थे, लेकिन गुरुवार की सुबह-सुबह हुई झमाझम एक घंटे की बारिश ने भभुआ शहर की सूरत ही बदल दी. अधिकांश सड़कें तालाब बन गयी व शहर के सभी मार्गों पर घंटों पानी लगा रहा. वहीं, यातायात व्यवस्था ठप हो गयी और शहर थम-सा गया. शहर में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के कारण चारों ओर स्थिति अस्त-व्यस्त रही.
राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान
यहां देखिए अपने शहर के मौसम का हाल
सासाराम में सुबह से हो रही बारिश
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में गुरुवार की सुबह से शुरू रिमझिम बारिश ने सावन के आगमन का संकेत दे दिया. प्रखंड क्षेत्र में सुबह लगभग 6:00 बजे से दोपहर तक रिमझिम बारिश हुई. इससे किसान व आम लोगों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. किसानों का कहना है कि जून माह खत्म होने जा रहा है. चार जुलाई को सावन माह का आगमन हो रहा है. लेकिन, अभी तक जमकर बारिश नहीं हुई, ताकि किसान खरीफ फसल सब्जी, मक्का व धान की खेती कर सके. हालांकि, गुरुवार की सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हुई रिमझिम बारिश ने किसानों में उम्मीद जगायी है कि सावन झूम कर बरसेगा.
पटना के एनएमसीएच परिसर में घुसा पानी
पटना में हो रही बारिश के कारण एनएमसीएच परिसर में पानी घुस गया है. इलाज के लिए आए मरीज और उनके परिजनों को पानी में ही प्रवेश कर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है.
48 घंटे होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि गुरूवार को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, अरवल, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मधुबनी,दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में 48 घंटे भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूरे बिहार में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
भोजपुर में हल्की बारिश ने खोला पोल
बिहार के भोजपुर जिले में बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जल जमाव की स्थिति है. सड़क पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
औरंगाबाद में रात से हो रही बारिश
औरंगाबाद में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बुधवार की रात से ही यहां पर झमाझम बारिश हो रही है. भीषण गर्मी से जिले वासियों को राहत मिली है. वहीं मौसम बदलने से झमाझम बारिश देखकर किसानों में खुशी का माहौल है. लोगो को गर्मी से राहत मिली है.
बारिश को लेकर कई जिलों में भारी अलर्ट
मौसम विभाग ने मधुबनी, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर तो 15-20 किमी प्रतिघंटा से लेकर 30 किमी प्रतिघंटा तक हवा भी चल सकती है. राजधानी पटना में पिछले एक घंटा से झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार (28 जून) को भी पटना में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.
लखीसराय में भी हो रही बारिश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज लखीसराय में जन सभा है. लेकिन उनकी जनसभा से पहले पटना के साथ साथ लखीसराय में बारिश शुरू हो गई है.
पटना में शुरू हुई झमाझम बारिश
पटना में झमाझम बारिश शुरू हो गई है.इस झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. किसान जो धान का बिचड़ा डालने का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे उनका भी इस बारिश के बाद इंतजार खत्म हो जाएगा. किसानों को इस बारिश से काफी उम्मीदें जगी हैं. बारिश शुरू होने के साथ ही गर्मी और उमस से परेशान लोगों के चेहरे खिल गए हैं.
बुधवार को भी हुई थी बारिश
पटना और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की सुबह व दोपहर में झमाझम बारिश हुई. लगभग 45 मिनट की बारिश के बाद पूरे शहर का मौसम सुहावना हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटे में 16 एमएम रिकॉर्ड किया गया है. वहीं अगले दो दिन तक बादल छाये रहने और बारिश होने के आसार हैं. बारिश के कारण बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.4 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को भी तापमान में विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है.
बारिश के बाद जलजमाव की समस्या
बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलजमाव की समस्या हो गयी. करबिगहिया, बुद्धमार्ग में इस्कॉन मंदिर के सामने, कंकड़बाग में महावीर आरोग्य संस्थान के पास, मगध महिला कॉलेज के अलावा बेली रोड मं पंत भवन के सामने सहित कई जगहों पर पानी लग गया. हालांकि, नगर निगम की लाइन और क्यूआरटी एक्टिव है और उनके द्वारा 2 घंटे में स्थिति को बेहतर बनाया गया है. कई जगहोंं पर मोटर लगाकर पानी निकाला गया.