Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में 8 नवंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखी जाएगी. इसके बाद से लोग ठंड महसूस करेंगे. हालांकि, अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर माह की शुरुआत में ज्यादा गर्मी है. पिछले साल नवंबर में राज्य के ज्यादातर जिलों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया था. लेकिन, इस साल न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदूषण के मामले में दिल्ली से भी ज्यादा खराब हाजीपुर की हवा है.
अभी तक नहीं बना मजबूत पश्चिमी विक्षोभ
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि, अभी तक कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं बना है. पश्चिमी विक्षोभ बना भी तो कमजोर नजर आया. मैदानी इलाके में बारिश और पहाड़ी इलाके में बर्फबारी होती है तो बिहार में सर्द हवा की शुरुआत होती है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है और अगले सप्ताह तक कोई पश्चिम विक्षोभ बनने की संभावना भी नहीं है.
Also Read: बिहार के इस शहर में मांस-मछली की विक्री पर रोक, छठ महापर्व पर नगर निगम ने लिया फैसला
दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित हाजीपुर की हवा
बिहार में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण हाजीपुर जिला में है. एक बार फिर से यहां की हवा काफी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. सोमवार को हाजीपुर का AQI 378 दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली का AQI 358 था.
सबसे कम तापमान किशनगंज में दर्ज किया गया
पिछले 24 घंटे की बात करें तो गोपालगंज, सुपौल, पूर्वी चंपारण और छपरा सबसे गर्म जिला रहा है. मौसम विभाग की ओर से 15 जिलों का आंकड़ा जारी कर जानकारी दी गई है. वहीं सबसे कम तापमान किशनगंज और बांका में दर्ज किया गया है.
ये वीडियो भी देखें