Bihar Weather: बिहार के तापमान में इन दिनों कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. आईएमडी के अनुसार 27 दिसंबर तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि समुंद्र तल से 3.1 किमी उपर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के आस पास एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है. बिहार में सुबह के समय कुहासे का दौर जारी रहेगा. आज से शुरू हो रहे इस सप्ताह में रात्रि तापमान में 2-4°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह पश्चिमी चंपारण, पटना, समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, वैशाली, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. राज्य में दिन के समय धुंधला आसमान की स्थिति रहेगी. इसके अलावा, राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10-14°C के बीच रहने की संभावना है. आगे इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है.
Also Read: बिहार के इस जिले में होगा ओपन एयर थिएटर का निर्माण, फिल्मों और वीडियो एलबम की होगी शूटिंग
डेहरी में दर्ज किया गया सबसे कम न्यूनतम तापमान
आज बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2°C फारबिसगंज में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.5°C के बढ़ोतरी के साथ डेहरी और पूसा में 8.5°C दर्ज हुआ. इस दिन राज्य का औसत अधिकतम तापमान 26.4 और औसत न्यूनतम तापमान 11.1°C रहा.