पटना. बिहार में सुस्त पड़ा मानसून अब चुस्त होने लगा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. मानसून के बिहार के नये क्षेत्रों में फैलने से अच्छी बारिश की संभावना जतायी जाने लगी है. गुरुवार रात को बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. शुक्रवार को भी पूर्वी बिहार खासकर पूर्णिया के इलाके में वर्षा होने से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार की सुबह से ही दक्षिण-पूर्व बिहार के अधिकतर हिस्सों में काले बादल छाए हुए थे.
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में बिहार में मानसून के और मजबूत होने की संभावना जतायी गयी है. इसमें कहा गया है कि अगले 48 से 72 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार के नये क्षेत्रों को जद में लेने के साथ ही और मजबूत होगा. साथ ही कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान भी है.
मानसून के सक्रिय होने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाने लगी है. बिहार में हीटवेव की स्थिति लगभग समाप्त हो चुकी है. हालांकि, दक्षिण बिहार के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमानों में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2 से 3 दिनों में बिहार के नये इलाकों में प्रवेश करेगा. बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रवेश सीमांचल के इलाकों से हो चुका है. अब यह धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में सक्रिय हो रहा है. कटिहार, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज जैसे जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
मौसम विज्ञानियों ने बिहार के कई इलाकों में अच्छी से बहुत अच्छी बारिश होने की बात कही है. आइएमडी ने इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना जतायी है. ऐसे में इस बार मानसूनी सीजन में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. अच्छा मानसून बिहार के किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है. प्रदेश में खेतीबारी का काम मुख्य तौर पर मानसून की बारिश पर निर्भर करता है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE