24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार से मानसून ट्रफ गायब, तेज धूप और उमस करेगा परेशान, फिलहाल झमाझम बारिश की उम्मीद नहीं

बिहार में इस साल लोग बारिश के इंतजार में बेहाल हैं. जुलाई का दूसरा सप्ताह चल रहा है कि अब तक किसी इलाके में प्रयाप्त बारिश नहीं हुई है. जुलाई के पहले सप्ताह में कम बारिश से परेशान किसान अब आसमान की ओर निहार रहे हैं, लेकिन बादल कहीं दिख नहीं रहे हैं.

पटना. बिहार में इस साल लोग बारिश के इंतजार में बेहाल हैं. जुलाई का दूसरा सप्ताह चल रहा है कि अब तक किसी इलाके में प्रयाप्त बारिश नहीं हुई है. जुलाई के पहले सप्ताह में कम बारिश से परेशान किसान अब आसमान की ओर निहार रहे हैं, लेकिन बादल कहीं दिख नहीं रहे हैं.

अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज

बारिश नहीं होने कारण बिहार में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. इसबीच, मौसम कार्यालय ने भी यह कह कर उम्मीद तोड़ दी है कि अगले सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति पूरे राज्य में बनी रहेगी. वैसे राहत की बात ये है कि इस दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

उमस भरी गर्मी से परेशान लोग

मौसम के जानकारों की मानें तो बिहार के लोगों को फिलहाल झमाझम बारिश का आनंद नहीं मिलने जा रहा है. इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा. अभी मानसून ट्रफ बिहार के किसी भी हिस्से से होकर नहीं गुजर रही है, जिससे यहां वर्षा में कमी आयी है. राजधानी पटना का तो शायद बादलों ने रास्ता ही छोड़ दिया है. बारिश नहीं होने से पटनावासी भी शनिवार को उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. रविवार को सुबह से ही राजधानी में चिलचिलाती धूप दिख रही है. हालांकि, पटना और आसपास के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल भी छाये रहेंगे.

वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा

वहीं, प्रदेश के 10 जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होनी की संभावना है. शनिवार को वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहा अधिकत्म तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, पटना का तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. भागलपुर में तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार के इन जिलों में हुई बारिश

बिहार में किशनगंज के गलगलिया में सबसे अधिक 20.4 मिमी वर्षा हुई है. वहीं, शिवहर के पिपराही में 11.6 मिली बारिश हुई है. सुपौल के भीमनगर में 11.4 मिमी और बीरपुर में 9.0 मिली बारिश हुई है. सीतामढ़ी के सोनबरसा में भी 9.0 मिली वर्षा हुई है. इधर, बांका में 1.8, जुमई के सोनो में 1.4 और झाझा में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को बिहार के औरंगाबाद जिले का तापमान 37.8 सेल्सियस रहेगा, जबकि गया में का तापमान 37.2 सेल्सियल रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें