16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूस के महीने की हुई शुरुआत, लोगों के बीच पिट्ठा बनाने की है परंपरा, जानिए वजह

Bihar News: बिहार में ठंड बढ़ रही है. बुधवार से पूस के महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में लोगों के बीच पिट्ठा बनाने की परंपरा है. इसका खास कारण भी है. कई तरह से इस खास डिश को बनाया जाता है.

Bihar News: बिहार की अपनी खासियत है. यहां का इतिहास काफी पुराना रहा है. कई ऐसी चीजें है, जो काफी प्रसिद्ध भी है. पटना का लिट्टी- चोखा तो फेमस है. लेकिन, बिहार का पिट्ठा भी काफी पॉपुलर डिश है. पूस के महीने की शुरुआत हो गई है. इसमें राज्य में पिट्ठा बनाने की परंपरा है. यह डिश काफी स्वादिष्ट होती है. इसकी खासियत यह है कि इसे कई तरह से बनाया जाता है. इसमें दाल, खोया, तीसी समेत कई चीजों का प्रयोग किया जाता है. इसे अलग- अलग प्रकार से बनाया जाता है. यह मीठा भी होता है. इसके अलावा नमकीन भी होता है. यहां के लोग इसे काफी पसंद करते हैं. पिट्ठा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.

पिट्ठा खाने के है कई फायदे

पिट्ठा को अलग- अलग नामों से जाना जाता है. इसे बगिया व गोझा आदि के नामों से जाना जाता है. पूस के महीने में पिट्ठा को खास तौर पर खाया जाता है. इसमें गुड़, तीसी, खाया, आलू के नमकीन और बगीया का प्रयोग किया जाता है. कई लोग ऐसे है जो पूस के महीने का सिर्फ और सिर्फ पिट्ठा खाने के लिए इंतजार करते हैं. यह लोगों का पसंदीदा व्यंजन है. इसे खाने के फायदे भी होते है. पूस के महीने में पिट्ठा खाने का कारण है कि इस महीने में ठंड अधिक होती है और पिट्ठा गर्म होता है. यह लोगों को ठंड से बचाता है.

Also Read: बिहार: कैपिटल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, सोनपुर- छपरा स्पेशल का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट
उबालकर बनाया जाता है पिट्ठा

पिट्ठा को बनाना भी काफी आसान होता है. यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. क्योंकि इसे उबालकर बनाया जाता है. यह डिश हमें ठंड से तो बचाती ही है. साथ ही स्वाद से भी भरपूर होती है. आम तौर पर यहां पूस के महीने में पिट्ठा को बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए छोटी- छोटी लोई बनाई जाती है. इसमें नमकीन या मीठा भरा जाता है. गोल या लंबे आकार में इसे बनाया जाता है. इसके बाद पिट्ठा को पानी में उबाला जाता है. कई लोग इसे खोया या दुध में डालकर व उबालकर खाना खूब पसंद करते हैं.

Also Read: बिहार: पटना में प्रेमी जोड़े को शरण देने पर मर्डर, मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर युवक की हत्या, लोग आक्रोशित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें