Bihar News: बिहार की अपनी खासियत है. यहां का इतिहास काफी पुराना रहा है. कई ऐसी चीजें है, जो काफी प्रसिद्ध भी है. पटना का लिट्टी- चोखा तो फेमस है. लेकिन, बिहार का पिट्ठा भी काफी पॉपुलर डिश है. पूस के महीने की शुरुआत हो गई है. इसमें राज्य में पिट्ठा बनाने की परंपरा है. यह डिश काफी स्वादिष्ट होती है. इसकी खासियत यह है कि इसे कई तरह से बनाया जाता है. इसमें दाल, खोया, तीसी समेत कई चीजों का प्रयोग किया जाता है. इसे अलग- अलग प्रकार से बनाया जाता है. यह मीठा भी होता है. इसके अलावा नमकीन भी होता है. यहां के लोग इसे काफी पसंद करते हैं. पिट्ठा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.
पिट्ठा को अलग- अलग नामों से जाना जाता है. इसे बगिया व गोझा आदि के नामों से जाना जाता है. पूस के महीने में पिट्ठा को खास तौर पर खाया जाता है. इसमें गुड़, तीसी, खाया, आलू के नमकीन और बगीया का प्रयोग किया जाता है. कई लोग ऐसे है जो पूस के महीने का सिर्फ और सिर्फ पिट्ठा खाने के लिए इंतजार करते हैं. यह लोगों का पसंदीदा व्यंजन है. इसे खाने के फायदे भी होते है. पूस के महीने में पिट्ठा खाने का कारण है कि इस महीने में ठंड अधिक होती है और पिट्ठा गर्म होता है. यह लोगों को ठंड से बचाता है.
Also Read: बिहार: कैपिटल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, सोनपुर- छपरा स्पेशल का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट
पिट्ठा को बनाना भी काफी आसान होता है. यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. क्योंकि इसे उबालकर बनाया जाता है. यह डिश हमें ठंड से तो बचाती ही है. साथ ही स्वाद से भी भरपूर होती है. आम तौर पर यहां पूस के महीने में पिट्ठा को बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए छोटी- छोटी लोई बनाई जाती है. इसमें नमकीन या मीठा भरा जाता है. गोल या लंबे आकार में इसे बनाया जाता है. इसके बाद पिट्ठा को पानी में उबाला जाता है. कई लोग इसे खोया या दुध में डालकर व उबालकर खाना खूब पसंद करते हैं.