बिहार में मॉनसून सक्रिय हो गया है.मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया समते कुल छह जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.वहीं राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. दक्षिण बिहार के रोहतास में सबसे ज्यादा गर्मी को लेकर भी मौसम केंद्र ने आगाह किया है.
अगले चार दिनों के दौरान बिहार-झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली गिरने के साथ व्यापक बारिश की संभावना है. मौस विभाग के पूर्वानुमान के ममुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को विदर्भ में, रविवार तक बिहार में, शुक्रवार तक झारखंड में और शनिवार तथा रविवार तक ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी.उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना में भी बुधवार को अशोक राजपथ और गंगा के आसपास के इलाके में झमाझम बारिश देखने को मिली। शहर के अन्य इलाकों में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया.
उत्तर बिहार में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जिन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इनमें मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल और शिवहर शामिल हैं.मौसम केंद्र ने लोगों से बाहर न निकलने की भी सलाह देते हुए वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 17 जिलों में मानसून संबंधी गतिविधियां जारी रहेंगी.इन जिलों में बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.