Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. बता दें कि गुरुवार शाम से बिहार में मौसम करवट लेने वाला है. हालांकि, बुधवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई.
आज गुरुवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगले 24 घंटे पटना, वैशाली, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, बक्सर और भोजपुर जिलों में देर रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा.
राज्य में तेजी से गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में न्यूनतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच सकता है. जो 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंड से बचाव के लिए उचित कपड़े पहनें और घर से निकलते समय सावधानी बरतें.
Also Read: 15 दिनों बाद पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, दर्जनों लोगों को किया था जख्मी, देखिए रेस्क्यू का वीडियो
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 27 से 29 दिसंबर के बीच बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है.