Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. अगले 48 घंटे बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार हैं. दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के तकरीबन सभी जिलों में जबरदस्त गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया गया है. विशेष रूप से पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में लू चलने की भी आशंका है. गर्मी और लू की वापसी की वजह से बिहार के ऊपर बने चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति है. इसकी वजह से मौसमी परिदृश्य अनिश्चित हो गया है.
बंगाल में ही लग गया मानसून पर ब्रेक
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूरे राज्य में नमी युक्त पछुआ और पुरवैया चल रही है. इसकी वजह से मानूसन एक ही जगह इस्लामपुर में ठिठका हुआ है. जब तक शक्तिशाली पुरवैया राज्य में नहीं आयेगी, तब तक मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. दक्षिण-पश्चिमी मानसून पिछले करीब एक हफ्ते से बिहार के पूर्व में करीब 27-30 किलोमीटर दूर पश्चिमी बंगाल के इस्लामपुर में रुका हुआ है. कुल मिलाकर मानसून को आगे बढ़ने के लिए मिलने वाली दशाएं अभी मौजूद नहीं हैं. बिहार में मानसून आने की आइएमडी से निर्धारित तिथि 10-12 जून के बीच है.
लू की स्थिति कई जगहों पर बनी..
इधर शुक्रवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से में लू जैसी स्थिति दर्ज की गयी है. डेहरी में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा 43 डिग्री या इससे अधिक तापमान गया, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास के विक्रमगंज में दर्ज किया गया है. राज्य के कुल 18 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सयस से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य में जब तक मानसून दस्तक नहीं देता है, तब तक राज्य जबरदस्त गर्मी पड़ते रहने की आशंका बनी हुई है.
उत्तर बिहार के जिलों का मौसम
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि माैसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 08 से 12 जून 2024 तक के लिए माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि के लिए बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलाें में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. जबि अगले 12 से 24 घंटों तक उत्तर बिहार के जिलों का माैसम शुष्क रह सकता है. मानसून के आगमन की संभावना उसके बाद है. जिसकी वजह से 12 जून के बाद बारिश की संभावना बढ़ने लगेगी. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलाें में अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में उमस भरी गर्मी का सामना लोग कर रहे हैं. शुक्रवार को हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रही जिसकी वजह से उमस ने लोगों को तबाह किया. भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में मानसून का इंतजार बढ़ गया है. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने मौसम का पूर्वानुमान बताया है. उन्होंने बताया कि 8 से 12 जून के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बनी रहेगी. हवा में नमी रहेगी जिसके कारण उमस बना रहेगा. 10 से 12 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है और 11 से 13 जून के दौरान हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना है.