Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान बिहार के अधिकांश जिलों के विभिन्न जगहों का तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. राज्य के दक्षिण-पश्चिम के कुछ स्थानों में भीषण गर्मी महसूस होगी.पटना जहानाबाद, नालंदा, गया, शेखपुरा, जमुई, सारण, सिवान और नवादा के कुछ स्थानों पर लू और हीट वेब का असर रहेगा.
लू चलने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ स्थानों पर लू और उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य व दक्षिण भाग के एक दो स्थानों पर अधिक गर्मी महसूस होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को भी पटना सहित राज्य के 15 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भीषण गर्मी, लू और हीट वेब का असर रहा है. जिसमें पटना 43.3, गया 45.5, छपरा 42.8, डेहरी 35.6, शेखपुरा 44.5, गोपालगंज 42, जमुई 42.8, बक्सर 46, भोजपुर 45.2, औरंगाबाद 45.5, नवादा 44.4, राजगीर 44.6, अरवल 44.8, विक्रमगंज 44.5, मुंगेर 41.4 डिग्री शामिल है.
मानसून की बारिश कब होगी
बिहार में झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगों को मानसून का इंतजार है. उत्तर बिहार के जिलों में भी गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 जून को उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर अच्छी बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवा भी चलेगी. मौसम में बदलाव के साथ अगले दो दिनों में तापमान के गिरावट के कारण हीट वेव की स्थिति समाप्त हो सकती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शनिवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में मानसून को लेकर आयी खुशखबरी, घातक लू का भी अलर्ट, इस दिन से बदलेगा मौसम..
भागलपुर व आसपास का मौसम
भागलपुर व आसपास के जिले में भीषण गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान किया है और लोगों को अब बारिश का बेसब्री से इंतजार है. पछिया हवा के दबाव ने पूर्वा हवाओं को बेअसर किया है और इसे कमजोर बनाया है. इस कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके व नॉर्थ इस्ट में सक्रिय मानसूनी हवाएं बिहार के सीमांचल, कोसी व पूर्व बिहार की ओर आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस बीच राहत की खबर दी है. बताया है कि अगले पांच दिन के दौरान पूर्व बिहार में बारिश होने की संभावना है. शनिवार को भागलपुर का तापमान 38.5 डिग्री दर्ज हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 16 से 20 जून के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रह सकती है. लोग उमस से भी परेशान रहेंगे. हालांकि सोमवार से हल्की बारिश की भी संभावना है.