21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में 3 दिनों तक प्रचंड ठंड और कोहरे का अलर्ट, जानिए क्यों बढ़ने वाली है कनकनी..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड के तेवर बेहद सख्त हैं. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अभी मौसम राहत देने वाली नहीं है. बिहार के अधिकतर जिले शीतदिवस की चपेट में हैं. जानिए सबसे अधिक ठंड कहां है और क्या है नयी जानकारी..

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) कैसा रहेगा, इसकी जानकारी सामने आयी है. बिहार में ठंड की मार जारी है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को जबरदस्त कोहरा छाने के आसार हैं. साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. आइएमडी पटना ने शुक्रवार के लिए राज्य के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में शीत दिवस की आशंका भी जाहिर की है. साथ ही पटना सहित समूचे दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और उत्तरी बिहार में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में क्यों पड़ रही कड़ाके की ठंड..

पश्चिमी हिमालय परिक्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का बिहार के मौसम पर सीधा प्रभाव 27 जनवरी से दिखाई दे सकता है. इसके बाद ठंड के कुछ और बढ़ जाने के आसार हैं. इधर गुरुवार को राज्य में पिछले दिनों के अपेक्षाकृत कम ठंड महसूस हुई. दरअसल दक्षिण बिहार में कई दिन बाद सूरज के निकलने से गुनगुनी धूप निकली. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. दक्षिण और उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में उच्चतम तापमान तीन से छह डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी..

भागलपुर समेत राज्य के अधिकांश भागों में बर्फीली पछिया हवा का प्रवाह जारी है. बीते 12 जनवरी से शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 व 27 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इससे राज्य में 25 से 29 जनवरी तक अतिशीत या शीत दिवस जैसी स्थिति रहने की संभावना है. शीत लहर चलता रहेगा. अगले पांच दिनों तक कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में दिन में 6 डिग्री लुढ़का पारा, पूर्णिया व आसपास के जिलों में जानिए ठंड कबतक रहेगी..
बिहार में हाड़ कपा देने वाली ठंड, पारा अभी और गिरेगा..

बिहार में हाड़ कपा देने वाली ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. लगातार पड़ रही कड़ाके के ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. घना कुहासा और ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. लेकिन ठंड से अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की माने तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगा. जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और ठंड से बचने को कहा गया है.

ठंड और कोहरे में बरतें सावधानी..

मौसम विभाग द्वारा बिहार के अधिकतर जिले में भीषण ठंड पढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा इस दौरान अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. खासकर बच्चे एवं बुजुर्ग को ठंड से बचाने की सलाह दी है. मौसम विभाग द्वारा ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े धारण करने, गर्म पेय पदार्थ का सेवन करने, घने कोहरे के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.

पटना में ठंड की मार..

पटना में ठंड की मार को देखते हुए 179 सार्वजनिक जगहों पर अलाव के इंतजाम किये गये. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक जगहों पर नियमित अलाव की व्यवस्था की जा रही है.जरूरतमंदों के बीच 4653 कंबल वितरित किये गये. वहीं ठंड से बचाव के लिए पटना नगर निगम की ओर से बनाये गये शहर में 23 जगहों पर स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा में लोग आश्रय ले रहे हैं.अब तक 18 हजार 245 लोगों ने स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा में आश्रय लिया है.

बिहार का तापमान..

बिहार में प्रचंड ठंड जारी है. गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान कटिहार में 20.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि किशनगंज का न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में अभी कोहरे का दौर जारी रहेगा. अभी पांच दिनों तक बिहार में ठंड की यही स्थिति बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें