Bihar Weather: बिहार में तापमान में गिरावट होने लगी है. जिससे रात में सर्दी बढ़ गई है. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से ठंड का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही लगातार पारा में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है और में सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दिसंबर के तीसरे हफ्ते से जनवरी तक बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
12 जिलों में छाया रहेगा कोहरा
बता दें कि पटना सहित बिहार के 16 शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन दिन का तापमान सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 12 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
15 दिसंबर तक होगा गर्मी का अहसास
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार 15 दिसंबर तक गर्मी का अहसास होगा. अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री तक रहने की संभावना है. जबकि, अगले 15 दिन तक न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यानी, तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहेगा.
Also Read: नशे के खिलाफ दौड़ा पटना, साइना नेहवाल ने की धावकों का हौसला अफजाई
दक्षिण बिहार में छाए रहेंगे बादल
राज्य में 15 दिसंबर के बाद ही ठिठुरन वाली ठंड पड़ने की संभावना है. उत्तर बिहार के जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहेगा. पटना जिले में 6 दिसंबर के बाद ही दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. फंगल तूफान के असर के कारण दक्षिण बिहार में 4 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे. जिससे रात में ओस नहीं गिरेगा.