Bihar Weather: बिहार के मौसम में अगले 4 से 5 दिन तक कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, सुबह के समय राज्य के सभी जिलों में कोहरा देखने को मिल सकता है. पिछले 24 घंटे में रोहतास का तापमान सबसे कम 10.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
आज इन जिलों में आज छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बिहार, जिसमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में मध्यम और उच्च स्तर के बादल देखे जा सकते हैं.
Also Read: बिहार में एजेंट के जरिए किया जा रहा धर्मांतरण, मुफ्त शिक्षा और रोजगार का दिया जा रहा प्रलोभन
राज्य में फेंगल तूफान का नहीं दिखेगा असर
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुमार गौरव ने बताया कि फेंगल तूफान का असर बिहार में देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, रविवार की शाम तक यह कराईकाल एवं महाबलीपुरम के बीच पुडुचेरी तट को पार करेगा. बिहार के मौसम की बात करें तो अगले 4 से 5 दिन के दौरान प्रदेश के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा जाएगा. इसके बाद तापमान में गिरावट होगी. मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहेगा. दिसंबर के तीसरे हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.