Bihar Weather: बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. तापमान में गिरावट और ठंड में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से एक जेट स्ट्रीम की हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही है. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी आने वाला है. इस वजह से घने कोहरे में वृद्धि और तापमान में गिरावट हो सकती है.
27 दिसंबर को हिमालय के क्षेत्रों में पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोभ
वैज्ञानिक कुमार गौरव ने आगे बताया कि समुंद्र तल से 12.6 किमी उपर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम की हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी 27 दिसंबर को हिमालय के क्षेत्रों में पहुंचेगा. इन दोनों की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है.
इसके प्रभाव से कल यानी 21 दिसंबर को गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, भागलपुर एवं खगड़िया के अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटों के दौरान रात्री के तापमान में 3 – 4°C की गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
Also Read: बिहार के ग्रामीण खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, CM Nitish ने 6 हजार से अधिक गांवों को दिया खेल मैदान
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 20 दिसंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, दरभंगा, सीतामढी, बक्सर, भागलपुर, खगड़िया, बेगुसराय, वैशाली, समस्तीपुर, सीवान, सारण और जमुई जिलों के भागों में देर रात से सुबह तक हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. आज अधिकतम तापमान 24°C से 26°C के बीच जबकि राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10-14°C के बीच रहने की संभावना है. कल से इसमें गिरावट के आसार है.