25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के 15 जिलों में येलो अलर्ट, जानें किस जिले में मानसून देगा सबसे पहले दस्तक

बिहार में लोगों को तेज धूप और उमस से राहत मिल सकती है. बिहार में अगले 24 घंटों के बीच 15 जिलों में बारिश के आसार हैं. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली और हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है. मौसम के प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है.

पटना. बिहार में लोगों को तेज धूप और उमस से राहत मिल सकती है. बिहार में अगले 24 घंटों के बीच 15 जिलों में बारिश के आसार हैं. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली और हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है. मौसम के प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के असार है. शेष भागों का मौसम सामान्य बना रहेगा. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

राज्‍य के कई हिस्‍सों में हो रही हल्‍की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अभी पश्चिम बंगाल, असम होते हुए एक ट्रफ रेखा और चक्रवाती परिसंचरण का केंद्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार जिले में बारिश के आसार बन रहे हैं. बिहार में इस वक़्त पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव लगातार बने होने की वजह से राज्‍य के कई हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हो रही है.

इन सभी जगहों पर बारिश के आसार

बिहार के रोहतास जिले के चेनारी में 42.4 मिमी, पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 42 मिमी, पटना के विक्रम में 14.2 मिमी, गया के टिकारी में 26.8 मिमी, सारण के मसरख में 10.4 मिमी, पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में 26.2, पटना के बिहटा में 24 मिमी, जहानाबाद में 19.2 मिमी, भभुआ के अधवारा में 15.4 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 12 मिमी, शेखपुरा के अरियारी में 11.2 मिमी, बक्सर के सिमरी में 9.8 मिमी, बक्सर के इटराही में 9.8 मिमी बारिश के असार हैं.

पूर्णिया में दस्तक देगा मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून भी बिहार की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो, दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल के उत्तर पश्चिम की खाड़ी, उत्तर पूर्व के कई हिस्सों से होते हुए मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के जयदरतर हिस्सों में पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूर्णिया जिले में मानसून का 13 से 15 जून के बीच पहुंच जायेगा. इसके बाद पूरे राज्य में मानसून की मजबूत स्थिति बने होने के साथ अच्छी बारिश के आसार हैं. गुरुवार को 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास के डेहरी प्रदेश का गर्म शहर रहा. वहीं, राजधानी के ज्यादातर तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि के साथ यह 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

शहरों का अधिकतम तापमान

  • पटना 39.4

  • औरंगाबाद 42.2

  • रोहतास 42.8

  • बांका 36.7

  • बक्सर 42.1

  • सिवान 38.0

  • सारण 37.5

  • वाल्मीकि नगर 36.0

  • पूर्वी चंपारण 35.5

  • पश्चिमी चंपारण 37.6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें