बरबीघा.
जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के चौक पर स्थित एक मंदिर परिसर में शनिवार की अहले सुबह हुए हत्याकांड का खुलासा करने के लिए बरबीघा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. रविवार को पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को उठाकर पूछताछ शुरू कर दिया है. हालांकि पूछे जाने पर बरबीघा थाना अध्यक्ष ने युवक के बारे में कोई भी जानकारी देने से फिलहाल मना कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि शंका के आधार पर पुलिस युवक से पूछताछ करने के लिए उसे थाने पर लाई है. गौरतलब हो कि घटना के बाद कुत्ते के साथ पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया गया. कुत्ता भी घटनास्थल से सूंघते हुए गांव की तरफ ही गया था. इसके बाद इस हत्याकांड के पीछे किसी ग्रामीण के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि युवक से पूरी तरह से पूछताछ करने के बाद है मामले का खुलासा हो पाएगा. क्या है मामला : दरअसल मिर्जापुर गांव के रहने वाले दलित मजदूर अकलू मांझी के 40 वर्षीय पुत्र अमरजीत मांझी की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. अमरजीत मांझी की हत्या उस समय की गई जब वह गांव के चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में सोया हुआ था. अपराधियों ने इट से उसका सिर बुरी तरह से कुचलकर बेरहमी से हत्या की है. हत्याकांड के बाद दलित समाज में डर और भय व्याप्त है.खुद जिले के एसपी और डीएसपी घटना के उद्वेदन में जुटे हुए हैं.एफएसएल की रिपोर्ट आने का इंतजार :
घटना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम के द्वारा कई घंटे तक जांच पड़ताल की गयी थी. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा बहुत सारा नमूना इकट्ठा किया गया है. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे का अनुसंधान शुरू करेगी. दूसरी तरफ लोग कर रहे हैं कि हत्यारे को ढूंढना भुसे के ढेर से सुई ढूंढने के समान है.मंदिर में करायी गयी साफ-सफाई :
हत्या की घटना के अगले दिन की रविवार को मंदिर की साफ सफाई करवायी गयी. हत्याकांड के बाद मंदिर परिसर में पूरा खून बिखरा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद आम लोगों के लिए मंदिर खोला जायेगा. वह घटना के बाद मिर्जापुर गांव के लोग मंदिर की तरफ जाने से भी कतरने लगे हैं. शाम होते ही मंदिर के पास सन्नाटा छा जाता है.वार्ड पार्षद ने हत्यारे की गिरफ्तारी की उठायी मांग :
घटना के बाद दलित नेत्री सह नगर परिषद बरबीघा की वार्ड पार्षद किरण देवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची.उन्होंने मृतक अमरजीत मांझी की पत्नी और बच्चों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया. इस अवसर पर किरण देवी ने कहा कि अमरजीत मांझी की हत्या जघन्य अपराध है. हत्या के बाद से पूरा गांव डरा और सहमा हुआ है. मैं पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जल्द से जल्द अज्ञात हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करती हूं. उन्होंने कहा कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. पुलिस अगर चाहे तो हत्यारे को पाताल से खोज लेगी. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलकर परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का काम किया जायेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है