बिहारशरीफ/सिलाव़
नालंदा थाना क्षेत्र के खोंदुपुर गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक रामाश्रय यादव का 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है. परिवार वालों ने बताया कि पिछले दो साल से उसका दिमाग का इलाज दिल्ली में चल रहा था़ घर में अक्सर वह लड़ाई झगड़ा किया करता था. शनिवार की सुबह पत्नी से झगड़ा करने के बाद कमरे में बंद हो गया. काफी देर तक जब वह कमरा नहीं खोला तो पुत्री देखने गयी. जहां उसे पंखे से लटका हुआ देखा. तब चीख पुकार करने लगी शोर सुन परिवार के लोग दौड़कर कमरे में पहुंचे और उसे नीचे उतारा. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष नीशी कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर पर जनों के हवाले कर दिया गया है. परिवार वाले फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बता रहे हैं मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं मृतक युवक के ससुरावालों का कहना है कि उनके दामाद की हत्या कर दी गयी है और उसका नौ वर्ष का एक पुत्र भी है़ मृतक का ससुराल हिलसा थाना क्षेत्र के गजेंद्र बिगहा है़ इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है