राजगीऱ सूर्यपीठ बड़गांव में इस बार दो दिवसीय राजकीय भास्कर महोत्सव का आयोजन छठ के मौके पर किया जाएगा. इसी प्रकार एकंगरसराय के सूर्यपीठ औंगारी में भी दो दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन होना तय है. इसके लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से 10-10 लाख रुपये का आवंटन जिला प्रशासन को भेजा गया है. सूर्यपीठ बड़गांव में सूर्य महोत्सव का आयोजन पहले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास द्वारा 22 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है. लेकिन इस बार बिहार सरकार ने खुद सूर्यपीठ बड़गांव में सूर्य महोत्सव की जगह भास्कर महोत्सव करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार द्वारा 10 लाख रुपये स्वीकृत किया है. कला – संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त सचिव रूबी द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार अक्टूबर और नवंबर में नालंदा जिले में सात राजकीय महोत्सव का आयोजन होना है. सभी आयोजनों के लिए विभाग द्वारा जिला प्रशासन को राशि आवंटित कर दी गई है. रुबी के अनुसार सात में पांच महोत्सव राजगीर अनुमंडल में और बिहारशरीफ व औंगारी में होना तय है. कला – संस्कृति एवं युवा विभाग के अनुसार पावापुरी महोत्सव के लिए 20 लाख रुपये, भास्कर महोत्सव, बड़गांव के लिए 10 लाख रुपये, सूर्य महोत्सव औंगारी के लिए 10 लाख रुपये, जरासंध महोत्सव राजगीर के लिए दो लाख रुपये, गोपाष्टमी महोत्सव के लिए दो लाख रुपये और बाबा संत के पुण्यतिथि के अवसर पर महोत्सव राजाकुआं, बिहारशरीफ के लिए दो लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके पहले दुर्गापूजा के मौके पर राजगीर प्रखंड के दोगी गांव में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया समाप्त हो गया है. उसके लिए सरकार द्वारा दो लाख रुपये का आवंटन किया गया था. संयुक्त सचिव के अनुसार 2024-25 में नालंदा जिला में उत्सव, महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन निमित्त कुल 48 लाख रुपये की निकासी की स्वीकृति प्रदान की गई है. यह बजट कला – संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा निर्गत किया गया है. इस राशि की निकासी डीएम नालंदा द्वारा जिला कोषागार से किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है