14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHARSHARIF NEWS : सीएसपी संचालक पर पिस्टल तानकर लूट लिये तीन लाख रुपये

biharsharif news : बरबीघा में सीएसपी संचालकों से लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुराने मामले का खुलासा हो भी नहीं पाता कि नए मामले सामने आ जाते हैं. मंगलवार की दोपहर खलील-मलिलचक चौक के पास बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को लूट लिया.

बरबीघा (शेखपुरा). बरबीघा में सीएसपी संचालकों से लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुराने मामले का खुलासा हो भी नहीं पाता कि नए मामले सामने आ जाते हैं. मंगलवार की दोपहर खलील-मलिलचक चौक के पास बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को लूट लिया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वे बरबीघा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से तीन लाख पांच हजार रुपए नगद निकालकर वेलाव गांव स्थित सीएसपी सेंटर जा रहे थे. पीड़ित बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी अखिलेश नाथ शंकर ने बताया कि वह एक बैग में पैसा लेकर अपने बाइक से सीएसपी सेंटर के संचालन हेतु गांव वापस लौट रहे थे.उसी समय खलील मलिल चौक से 50 मीटर पहले एक मुर्गी फार्म के पास पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक किया. जैसे ही पीड़ित ने अपनी गाड़ी रोकी दो युवकों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दिया. इसके बाद तीसरे युवक ने उनसे बैग छीन लिया और फिर अपने बाइक पर बैठकर आराम से मालदह की तरफ भाग निकले. घटना के बाद तुरंत पीड़ित बरबीघा थाने पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दी. उधर जिला मुख्यालय से घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा भी पहुंच गए. बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार और डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल को गयी. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता कर रही है कि क्या तीनों युवक बैंक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे. पूरी जांच-पड़ताल के बाद जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर चालकों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा. बताते चले कि कुछ महीना पहले बरबीघा नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके से भी दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को लूट लिया था. उस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इससे पूर्व भी बरबीघा तथा उसके आसपास के क्षेत्र में सीएसपी संचालकों से लूट के कई सारी घटनाएं हो चुकी है. पुलिस के सामने इस मामले का जल्द से जल्द उद्वेदन करने की पूरी चुनौती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें