21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाव में अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

सिलाव में हो रहे सरकारी जमीनों पर नाजायज कब्जे को लेकर मिल रही शिकायतों पर सिलाव अंचलाधिकारी ने कड़ाई से मामले को संज्ञान में लिया है.

सिलाव. सिलाव में हो रहे सरकारी जमीनों पर नाजायज कब्जे को लेकर मिल रही शिकायतों पर सिलाव अंचलाधिकारी ने कड़ाई से मामले को संज्ञान में लिया है. इसी क्रम में सोमवार को नाजायज तरीके से सरकारी जमीन व फोरलेन पर नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के पास स्थायी रूप से लोहेनुमा बनाये गए दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त कराया. अंचलाधिकारी आकाशदीप सिन्हा ने बताया कि फोरलेन किनारे जहां पर की अतिसंवेदनशील स्थल है, भ्रमण के क्रम में पाया गया था कि एक स्थायी दुकान अतिक्रमण कर बना दिया गया है, जिसके बाद अज्ञात के विरुद्ध उक्त दुकान को हटाने के लिए अधोहस्ताक्षरी से विधिवत नोटिस दुकान पर नोटिस चिपकाया गया, लेकिन किसी भी व्यक्ति के द्वारा न तो कोई दावा किया गया है और न ही उक्त दुकान को स्वयं हटाया गया. जिसके बाद सोमवार को दल बल के साथ उक्त दुकान को ध्वस्त कर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. अंचलाधिकारी ने कहा कि चाहे कोई भी हो यदि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीण्की उन्होंने साफ शब्दों में कहा की सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्श नहीं जायेगा. वहीं अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त कराए जाने पर स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी की प्रशंसा भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें