14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दो मकान किए गए ध्वस्त

अंचल क्षेत्र डीयावा पंचायत अंतर्गत के सिरहंटा गांव में बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला.

करायपरसुराय. अंचल क्षेत्र डीयावा पंचायत अंतर्गत के सिरहंटा गांव में बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार और राजस्व व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गैरमजरुआ आम पैन की जमीन पर अवैध रूप से बने दो मकानों को ध्वस्त किया गया. कराय अंचल निरीक्षक के प्रतिवेदन आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. डियावा पंचायत अंतर्गत के सिरहंता गांव में गैरमजरुआ आम पैन की जमीन पर अतिक्रमण पाया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि इस पर गांव के शत्रुघन कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद और परमानंद गोप पिता बुराई गोप ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया. इन लोगों ने मकान का निर्माण भी करा लिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा. राजस्व टीम व स्थानीय थानों की पुलिस ने गांव पहुंचकर पैन की जमीन पर बने दो मकानों पर बुलडोजर चलाकर गिरवा दिया. अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि पैन की जमीन पर पूर्व में कब्जा कर मकान बनाया गया था. इसे उच्च अधिकारी के आदेश पर हटा दिया गया है. उन्होंने कहा की सिरहंटा गांव निवासी शत्रुघन कुमार मौजा मिल्की हुरारी0.52डिसमिल और परमानंद गोप0.27डिसमिल जमीन पैन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाए हुए थे जिसे उच्च अधिकारी के आदेश पर अंचल निरीक्षक के प्रतिवेदन के अनुसार अतिक्रमण वाद संख्या 02/2024- 2025 आलोक में सार्वजनिक भूमि अधिनियम 1986 की धारा 5 की तहत कार्रवाई की गई है. इस मौके पर एसडीएम के अलावा सीओ मणिकांत कुमार, राजस्व कर्मचारी बमबम कुमार, लेखपाल, समेत स्थानीय थाना की फोर्स मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें