करायपरसुराय. चिकसौरा थाना क्षेत्र के आमात गांव से फतुहा श्मशान घाट पर दाह संस्कार में जा रही लोगों से भरी बस गुरुवार को 11 बजे रात्रि को डियावा-वेरथू पथ के मुख्यमार्ग पर नेशरा गांव के समीप अनियंत्रित बस बिजली के खंभे में ठोकर मार कर पलटी मार दी. दाह संस्कार में जा रही यात्री बस पर सवार चार यात्री गंभीर रूप जख्मी हो गये, जबकि एक दर्जन से अधिक पुरुष मामूली रूप से घायल हो गये़ दुर्घटना के बाद चीख पुकार के आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बस से निकाला. मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस एंबुलेंस व टेंपो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया , जहां से सभी को जहां चार लोगों को आमात गांव के अरुण यादव .फौदारी यादव. रामदेव यादव. नौलेश यादव चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया. करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर चार सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है जबकि शेष घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. बस को कब्जे में लिया गया है. मौके से ड्राइवर फरार हो गया. परिजन रामदेव यादव ने बताया कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के आमात गांव के 40 वर्षीय गोंगी देवी की मौत हो गई. दाह संस्कार के लिए परिजन शव को बस पर रखकर फतुहा के समीप श्मशान घाट रात्रि में जा रहे रहे थे. डियावा वेरथू मुख्य मार्ग पर सड़क पर दोनों किनारो में अवैध रूप से खड़ी ट्रक के कारण विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात गाड़ी बचाने के क्रम में नेशरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में ठोकर मार दी कूदने के क्रम में कई यात्री घायल हो गए. इस पर 40 से अधिक लोग सवार थे. इनमें से चार गंभीर रूप से एक दर्जन से अधिक लोगों की मामूली घायल हो गए. दुर्घटना के बाद परिजन द्वारा दूसरे सवारी गाड़ी से दाह संस्कार के लिए फतुहा रवाना हो गया घायलों को इलाज जारी है. गाड़ी दुर्घटना का कारण : ग्रामीण बताते हैं कि डियावा – वेरथू पथ पर मुख्य सड़क पर नेशरा गांव से लेकर मीठी कुआं के पास तक ट्रैक की दोनों तरफ खड़ी लंबी कतार लगी हुई रहती है जिससे आने-जाने वाले वाहनों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है आए दिन कई घटनाओं हो चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया यही कारण है कि गुरुवार को रात्रि में दाह संस्कार के लिए जा रहे यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गया था जिससे कई यात्री घायल हो गए थे गनीमत यह रही की किसी तरह की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध रूप से खड़ी गाड़ी को हटाने को मांग किया है. गंभीर रूप से घायलों में अरुण यादव .फौदारी यादव. रामदेव यादव जो कि आमात गांव के है जबकि नौलेश यादव हुरारी गांव के है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है