फोटो : शहर के हिरण्य पर्वत का आनंद लेते लोग फोटो : स्थानीय धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करते लोग फोटो : हिरण्य पर्वत पर झूला का आनंद उठाते बच्चे फोटो : सुभाष पार्क में प्रवेश करते लोग फोटो : हिरण्य पर्वत पर सैर करते लोग बिहारशरीफ. जश्न ए 2025 देशी व विदेशी पर्यटकों के सिर चढ़कर बोला. हालांकि शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के कारण राजगीर व नालंदा पर्यटन स्थलों समेत शहर के हिरण्य पर्वत व प्रमुख पार्कों में इस बार भीड़ कम दिखी. देशी हो या विदेशी पर्यटक या फिर स्थानीय वाशिंदें, सभी ने अपने ढ़ंग से नववर्ष को सेलिब्रेट किया. मौज मस्ती के साथ हैप्पी न्यू ईयर के गीत पर थिरके. चहुंओर मस्ती व हर्ष का माहौल रहा. इस दौरान सादे व वर्दी में पुलिस पदाधिकारी से लेकर सुरक्षा बल तैनात रहे. विशेषकर हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रही. प्रमुख चौक चौराहों से लेकर पसंसीदा पर्यटन स्थलों पर नशेड़ियों की धरपकड़ के लिये ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी. पसंदीदा पर्यटन स्थलों एवं प्रमुख चौक चौराहों पर गुलाब व गेंदा के फूल की बिक्री परवान पर रही. बच्चे बैलून व खिलौने खरीदने के लिये जिद करते दिखे. पर्यटकों से गुलजार रहा राजगीर व नालंदा : राजगीर व नालंदा पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिये पसंसीदा प्रमुख स्थलों में रहा है. राजगीर में जैन, बौद्ध, हिंदु व सिक्ख के लिये कई प्रमुख धार्मिक स्थल है. घूमने लायक बेहतरीन जगहों में जापानी मंदिर, वेणूवन विहार, विश्व शांति स्तूप, ग्लास ब्रीज, घोड़ा कटोरा, नौलखा मंदिर, गर्म जल के झरने, शीतल जलयुक्त गुरू नानक कुंड, गुरूद्धारा, स्वर्ण भंडार, जय प्रकाश उद्यान आदि जगहों पर नववर्ष पर पर्यटक घूमते दिखे. सुंदर पलों को कैमरे में कैद किया. सेल्फी भी लिया. इस दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही. इधर, नालंदा खंडहर व म्यूजियम एवं ह्वेनसांग मेमोरियल हॉल में भी देशी विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण कर लुत्फ उठाया. पावापुरी में भी पर्यटक आनंद उठाते दिखे़ शहर के हिरण्य पर्वत व सुभाष पार्क में रही भीड़ : बिहारशरीफ शहर के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत एवं सुभाष व अनुग्रह नारायण पार्क में भी स्थानीय लोग नववर्ष को सेलिब्रेट करते दिखे. सुभाष व अनुग्रह पार्क में बच्चे झूले का आनंद उठाते दिखे. वहीं नौका विहार को लेकर आपाधापी रही. चाट व गोलगप्पा से लेकर गुब्बारे व फूलों की खरीदारी को लेकर आपाधापी रही. मामू भगीना व कारगिल पार्क में भी लोग खुशियां मनाते दिखे. शहर के धनेश्वर घाट स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर व खंदकपर स्थित नीलकेश्वर मंदिर के अलावे प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालओं ने घंटी बजा एवं पूजा अर्चना कर नववर्ष के पहले दिन की शुरूआत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है