22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में युवक की मौत, परिजनों ने जहर पिलाकर हत्या का लगाया आरोप

नूरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव में ससुराल आये एक युवक को ससुराल वालों द्वारा जबरन जहर पिलाकर उसे मौत के घाट उतारने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव में ससुराल आये एक युवक को ससुराल वालों द्वारा जबरन जहर पिलाकर उसे मौत के घाट उतारने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक के घरवालों का आरोप है कि उसकी पत्नी का बहनोई से अवैध संबंध चल रहा था जिसका वह बार-बार विरोध करता था. इसी कारण उसे बहला फुसलाकर और बुलाने के बाद हत्या की गयी. हालांकि मृतक की सास ने इन बातों को बेबुनियाद एवं गलत बताया है और कहा है कि दामाद राहुल खुद शराब पीकर ससुराल आया था और शराब में जहर मिलाने की बात भी कही थी. जिसकी सूचना नूरसराय थाना को दी गयी और युवक का इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी स्व शैलेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के चाचा हिमांशु कुमार ने बताया कि दो साल पहले उसका जबरन पकड़ौआ विवाह करवाया गया था. शादी के बाद भी उसकी पत्नी अक्सर मायके में ही रहा करती थी. करीब पांच महीने पहले वह सूरत से कमा कर घर लौटा था. इसके बाद जब जब वह पत्नी को ससुराल जाने की बात कहता था तो वह कोई ना कोई बहाना बना देती थी. सोमवार की शाम पत्नी ने उसे फोन कर बुलाया जिसके बाद जब वह ससुराल पहुंचा तो पत्नी को बहनोई की बाहों में झूलते देखा. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. थोड़ी देर बाद वह घर बाहर जाकर मोबाइल से पूरी घटना की जानकारी मां और बहन को दे रहा था. लेकिन इसी बीच पत्नी, उसका बहनोई व ससुराल के अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर मारपीट करते हुए जबरन जहर पिला दिया. इसके बाद उसे कमरे में तड़पता हुआ छोड़कर सभी घर से फरार हो गये जिसकी सूचना पास पड़ोस एवं परिचितों से मिली जिसके बाद हम लोग उसके ससुराल पहुंचे तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतक के परिवार वाले जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें