बिहारशरीफ. स्थानीय नगर निगम कार्यालय में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता महापौर अनीता देवी ने की. इसमें सफाई से लेकर नगर निगम की परिसंपत्ति को चिन्हित कर मापी कराते हुए चहारदीवारी कराने का निर्णय लिया गया. नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर निर्णय लिये गये. साथ ही शहर की सफाई, पानी, लाइट समेत नाला उड़ाही कार्य का नियमित अधिकारियों को निरीक्षण करने को कहीं गई. बैठक में नगर निगम के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि नाला की पूर्ण सफाई कराना सुनिश्चित करें. नगर निगम में कार्यरत कर्मियों के कार्यशैली में और सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया. शहर में प्रकाश व्यवस्था के तहत ईईएसएल काे मेनटेनेनस कार्य पूर्ण रूपेण करने के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. नगर निगम की परिसंपति को चिन्हित कर मापी कराते हुए चहारदीवारी कराने का निर्णय लिया गया. पेयजलापूर्ति व्यवस्था पूर्णरुपेण बहाल करने के लिए बिहारशरीफ शहर में आठ बुस्टर बोरिंग यथाशीघ्र बुडको के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर उपमहापौर आईशा शाहीन, नगर आयुक्त शेखर आनंद, सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य, सभी उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सभी सहायक ठोस अपशिष्ट एवं स्वच्छता पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है