16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद अपहरणकर्ताओं को झांसा देकर भाग निकला डीजे संचालक

बरबीघा प्रखंड के मिल्कीचक गांव निवासी पेशे से डीजे संचालक संतोष कुमार के अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है.

बरबीघा.

बरबीघा प्रखंड के मिल्कीचक गांव निवासी पेशे से डीजे संचालक संतोष कुमार के अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. पांच दिन पहले गांव के ही गुलजार बगीचा में काम करने के दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. सोमवार की देर संध्या आरोपियों के द्वारा किसी दूसरे स्थान पर उसे सिफ्ट किया जा रहा था. उसी दौरान सरमेरा के आस पास किसी प्रकार पीड़ित संतोष कुमार मौका देख कर अपहरण कर्ताओं के चंगुल से भाग निकला. इस दौरान उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी किया गया था. अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छूटकर सीधे वह बरबीघा रेफरल अस्पताल अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचा था. जहां पीड़ित संतोष कुमार ने मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए बताया कि गांव के गुलजार बगीचा में एक शादी समारोह चल रहा था. शादी के दौरान अचानक जनरेटर बंद हो गया था. वह जनरेटर ठहक करने के लिए गया बगीचा गया हुआ था. जनरेटर का काम करने के बाद वह लाघुशंका करने के लिए एकांत जगह पर चला गया. तभी घात लगाये अपहरणकर्ताओं ने उसके मुंह पर गमछा बांध कर कमर में इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर दिया. थोड़ी देर बाद उसे किसी अज्ञात जगह पर होश आया तो उसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की जाने लगी. फिरौती नही दिये जाने पर संतोष कुमार को जान से मार देने का हवाला दिया गया. इस दौरान आरोपियों ने किसी सीएसपी संचालक को बुलाकर बेहोशी की अवस्था में अंगूठे लगवाकर उसके अकाउंट से 80,000 रुपये नकद भी निकालवा लिया. सोमवार के दर्शन संध्या जब से दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा था तब वह चकमा देकर भागने में सफल रहा. इस घटना को लेकर केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हमने अभी तक किसी प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल का उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें