23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालयों में लगेगा नियोजन कैंप, मिलेगा रोजगार

जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में 01अगस्त से 27 अगस्त तक नियोजन कैंप लगाया जायेगा. इसमें 1200 बेरोजगार युवक को रोजगार मिलेगा.

बिहारशरीफ. जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में 01अगस्त से 27 अगस्त तक नियोजन कैंप लगाया जायेगा. इसमें 1200 बेरोजगार युवक को रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 से लेकर 27 हजार तक वेतन व अन्य सुविधा मिलेगी. जिला नियोजनालय के सहयोग से गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार युवक को रोजगार देने के उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करने वाली एशिया महादेश की सुरक्षा छेत्र की सबसे बरी कंपनी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड की ओर से यह कैंप लगाया जाएगा. कमांडेंट जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है. सुरक्षा जवान का 1000 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर व सीआइटी 200 पद पर बहाली होंगे . इसके लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक पास, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए इंटर पास व एनसीसी सी व बी के लिए अभ्यर्थी को छूट, लंबाई 167.5 सीएम सुरक्षा जवान के लिए ,170 सीएम,सुपरवाइजर , सीआइटी 165 सीएम अनिवार्य है. l सभी मापदंड पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. चयनित अभ्यर्थी को साथ ही नियुक्ति पत्र भी दी जायेगी. भर्ती अधिकारी के बताए गए निर्धारित तिथि पर SIS ट्रेनिंग सेंटर बहियार ,आरा (भोजपुर ) में एक माह का आवासीय ट्रेनिंग दिया जायेगा . ट्रेनिंग के उपरांत उन्हे केंद्र एवं राज्य सरकारी प्रतिष्ठान सचिवालय, लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार, बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्र, रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन हॉस्पिटल आदि में ड्यूटी दी जायेगी. 01अगस्त को इस्लामपुर प्रखण्ड परिसर l 02 अगस्त को हिलसा प्रखण्ड परिसरl 03 अगस्त को हरनौत प्रखण्ड परिसरl 05 अगस्त को नूरसराय प्रखण्ड परिसर l 06 अगस्त को एकंगरसराय प्रखण्ड परिसर l 07 अगस्त को अस्थावा प्रखण्ड परिसर l 08 अगस्त को चंडी प्रखण्ड परिसर l 09 अगस्त को शिलाव प्रखण्ड परिसर 10 अगस्त को रहुई प्रखण्ड परिसर l 12 अगस्त को राजगीर प्रखण्ड परिसर 13 अगस्त को सरमेरा प्रखण्ड परिसर 16 अगस्त को गिरियक प्रखण्ड परिसर l 17 अगस्त को नगरनौसा प्रखण्ड परिसर l 19 अगस्त को बेन प्रखण्ड परिसर 20 अगस्त को करायपरसुराय प्रखण्ड परिसर l 21 अगस्त को परवलपुर प्रखण्ड परिसर l 22 अगस्त को थरथरी प्रखण्ड परिसर 23 अगस्त को बीन्ड प्रखण्ड परिसर 24 अगस्त को कतरीसराय प्रखण्ड परिसर 27 अगस्त को बिहारशरीफ प्रखण्ड परिसर इन तिथियों को नियोजन कैंप लगाया जायेगा. अभ्यर्थियों को मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भर्ती स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना है. चयनित अभ्यर्थी को रिजनल ट्रेनिंग सेंटर बहियार (आरा) परिसर में रिपोर्ट की जायेगी. यहां एक माह की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग के दौरान व्यायाम, सुरक्षा संबंधित क्लासेस, फायर फाइटिंग, अनुशासन एवं अन्य विषयों की जानकारी दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की सुविधा कंपनी की ओर से होगी. ट्रेनिंग के बाद देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें