हिलसा. बुधवार को हिलसा कोर्ट के पास मुख्य सड़क पर आए दिन जाम की समस्या बना रहता था. हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के एम्बुलेंस, टीपीडीएस गोदाम का राशन बाहन, हिलसा कोर्ट स्थित हाजत से जेल ले जाने वाहन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए हिलसा के अंचल अधिकारी के द्वारा लगातार अतिक्रमण फुटपाथ दुकानदार को दो महीने पहले नोटिस दिया था. दूसरी नोटिस 4 सितंबर को दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 11 सितंबर के पहले अतिक्रमणकारियों अपना सामग्री हटा ले. बुधवार को अंचलाधिकारी हिलसा द्वारा कार्रवाई करते हुए काशी रविदास, मिथिलेश कुमार,विक्रम कुमार,पप्पू कुमार,छोटू कुमार,सुनील कुमार,बंधन कुमार,राम सिंह चंद्रवंशी,अमरजीत कुमार,विवेक कुमार,मनोज कुमार द्विवेदी,बबलू कुमार, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धीरज गुप्ता, रमेश कुमार, विजेंद्र राम, विनय कुमार, अजय कुमार, संदीप पांडे उर्फ टुनटुन पांडे, संतोष कुमार, अशोक राम, सोनू कुमार, संजय पंडित, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, टुनटुन प्रसाद, विकास कुमार, अशोक प्रसाद, बाली गोप, उदय कुमार, एवं सुनील यादव शामिल है. बुधवार को हिलसा के अंचल अधिकारी मोहम्मद इकबाल अहमद, हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार हिलसा कोर्ट के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे और अतिक्रमण कार्यों से प्रशासन का बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है