12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने लगाई प्रस्तावित हवाई अड्डा स्थल बदलने की गुहार

प्रखंड के मेयार और बढ़ौना मौजा के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर से मिलकर प्रस्तवित हवाई अड्डा निर्माण स्थल को बदलने का गुहार लगाया है.

राजगीर. प्रखंड के मेयार और बढ़ौना मौजा के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर से मिलकर प्रस्तवित हवाई अड्डा निर्माण स्थल को बदलने का गुहार लगाया है. डीसीएलआर उपेन्द्र सिंह, डीएसपी प्रदीप कुमार और सीओ अनुज कुमार की मौजूदगी में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मंडल में शामिल किसानों से एक-एक वार्ता किया गया. उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया. प्रतिनिधि मंडल में राजगीर नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद उमराव प्रसाद निर्मल, बढ़ौना के सत्येंद्र प्रसाद, मेयार गांव के विनय कुमार सिंह, शिव कुमार प्रसाद, कृष्ण कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार शामिल हुये. किसानों ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि उनकी जीविका का साधन कृषि है. हवाई अड्डा के लिए जमीन लेने के बाद अधिकांश किसान भूमिहीन हो जायेंगे. हवाई अड्डा के लिए प्रस्तावित जमीन काफी उपजाऊ है. उसमें सात आहर है, जो इस इलाके के लिए जल संग्रहण क्षेत्र है. उससे मेयार, बढ़ौना, मोरा, नीमापुर, ननसुत विगहा, कंचनपुर आदि दर्जनों गांव के खेतों की सिंचाई होती है. यदि प्रस्तावित स्थल पर हवाई अड्डा का निर्माण होता है, तो वहां के किसान – मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. किसानों ने अनुरोध किया कि हवाई अड्डा निर्माण के लिए दूसरे स्थल का चयन किया जाय. किसानों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किसनों की फरियाद को गंभीरता से लिया गया है. किसानों की समस्याओं के निदान के लिए वरीय पदाधिकारियों और विशेषज्ञों से विमर्श करने का आश्वासन दिया गया है. किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद उन लोगों की बैठक जिला पदाधिकारी के साथ कराने का भी आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें