एकंगरसराय.
करीब दो सप्ताह पूर्व एकंगरसराय उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कार्यरत ब्रांच मैनेजर सुभाष यादव से लूटपाट के मामले में चार अपराधी धर दबोचे गये. गिरफ्तार लोगों के पास लूट के सामान भी बरामद किये गये. मालूम हो कि गत दिनों अज्ञात बाइक सवार अपराधकर्मियों ने तेल्हाड़ा एकंगरसराय रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप उत्कर्ष बैंक के मैनेजर को गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था और सैमसंग कम्पनी का टैब,फिंगर प्रिंट मशीन एवं नगद लूट लिये थे. इस संबंध में एकंगरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मंगलवार को हिलसा दो( इस्लामपुर) डीएसपी गोपाल कृष्ण ने एकंगरसराय थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि 31 जुलाई की रात्रि करीब 9 बजे अजय कुमार पिता कृष्ण कुमार यादव, ग्राम मनियारा, थाना तियर, जिला भोजपुर तथा इनके साथ में एकंगरसराय उत्कर्ष बैंक के ब्रांच मैनेजर सुभाष यादव पिता भगवान यादव, ग्राम तेलरी, थाना शिवसागर रामपुर जिला रोहताश, पैसा कलेक्शन कर मोटरसाइकिल से एकंगरसराय लौट रहे थे. इसी बीच तेल्हाड़ा- एकंगरसराय रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर गाड़ी को रोक दी थी एवं ब्रांच मैनेजर सुभाष यादव को गोली मारकर जख्मी कर बैग में रखे 45 हजार रुपये, सैमसंग कंपनी का टैब, फिंगरप्रिंट, एवं मोबाइल लूट लिये थे. उन्होंने बताया कि तकनीकी वैज्ञानिक तथा मानवीय आधार पर इस कांड के मास्टर माइंड तेल्हाड़ा थाने के गन्नीचक निवासी रामईश्वर रविदास का पुत्र चिंटू कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया. जिसमें तेल्हाड़ा थाने के मानसिंगपुर गांव निवासी बृजकिशोर यादव का पुत्र निवास कुमार, तेल्हाड़ा थाना के खोजपुरा नारायणपुर गांव निवासी मनोज रविदास का पुत्र प्रसिद्ध कुमार, जहानाबाद जिले के ओकरी थाना के मिर्जापुर गांव निवासी राजीव रंजन का पुत्र धीरू कुमार उर्फ अमन कुमार एवं एक विधि विरुद्ध किशोर की संलिप्तता पायी गयी है. कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एव लूटे गए 10 हजार रुपये, सैमसंग कंपनी का टैब, फिंगरप्रिंट, बैग समेत अन्य सामान को बरामद किया गया. इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चिंटू कुमार, निवास कुमार, प्रसिद्ध कुमार एवं एक विधि विरुद्ध किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम में पुलिस अंचल निरीक्षक श्रीकांत कुमार, पुनि जिला सूचना इकाई आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, पुअनि प्रभाकर कुमार झा, पुअनि ओमकिशोर सिह, पुअनि चंदा कुमारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है