शेखपुरा. जिले के बरबीघा-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर गांव के समीप एक बेकाबू पिकअप वैन ने यात्रियों से भरे एक ई-रिक्शा में पीछे से जबर्दस्त ठोकर मार दिया. जिसके कारण ई-रिक्शा चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में जा पलटा. घटना के बाद पिकप वैन का चालक वाहन लेकर शेखपुरा की ओर भाग निकला. जिसमे वाहन पर सवार चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी यात्रियों को खड्ड से बाहर निकालकर आनन फानन में इलाज हेतु स्थानीय रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घायलों में दो महिला यात्रियों की हालत गंभीर रहने के कारण अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद हायर सेंटर पावापुरी बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया. घायल महिला यात्रियों में हथियावा थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव निवासी राघो पासवान की पत्नी मुंती देवी तथा उसी गांव के निवासी बसंत पासवान की पत्नी कुंती देवी के रूप में पहचान की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है